• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लिपिकीय कर्मचारी 7 जुलाई को करेंगे सीएम आवास का घेराव

Clerical employees will surround CMs residence on 7th July - Sirsa News in Hindi

- मुख्यमंत्री आवास घेराव के लिए प्रदेश भर के लिपिकीय कर्मचारियों ने कसी कमर
सिरसा। क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी, हरियाणा के बैनर तले एक बार फिर प्रदेशभर के लिपिकीय वर्ग कर्मचारी अपनी मांगों के लिए करनाल में एकजुट होकर प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन और मुख्यमंत्री आवास घेराव करेंगे।

लिपिकीय कर्मचारियों का कहना है लिपिक/आशुलिपिक के वेतनमान 35400 किया जाए, जो कि एक जायज मांग है, एसोसिएशन के राज्य प्रधान बलजीत जून ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर लिपिकों की तर्कसंगत और जायज मांग को उठाया था तथा बैठक के लिए समय देने का अनुरोध किया था, ताकि विस्तृत रूप से सभी मांगों पर चर्चा की जा सके, परंतु सरकार ने अभी तक हमारी मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है और 21700 का जो वेतनमान सरकार ने लिपिकों पर थौपा है, वो एकमात्र छलावा है और कुछ नहीं है।

इसके अलावा राज्य महासचिव सतीश कुमार ढाका ने कहा कि 15 अगस्त 2024 को तत्कालीन मुख्यमंत्री के साथ हुए समझौते अनुसार 42 दिन के हड़ताल के समय में से 35 दिन के समय को कार्य दिवस न मानकर भी वादाखिलाफी करने का काम किया है, जिससे सभी विभागों, बोर्डों, नगर निकायों और विश्वविद्यालयों के लिपिकीय कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। इसलिए सभी जिलों के कर्मचारी 7 जुलाई 2024 को करनाल पहुंचकर सरकार की वादाखिलाफी और मांगों की अनदेखी का विरोध प्रदर्शन करेंगे।

उसके बाद मुख्यमंत्री आवास घेराव करने का कार्य किया जाएगा। मांगें न माने जाने पर वहीं से हरियाणा प्रदेश से आए लिपिकीय कर्मचारी आगामी आंदोलन की घोषणा करेंगे, जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। जिला प्रधान साहिल बागड़ी ने बताया कि सिरसा जिला से सभी विभागों के कैलेरिकल केडर के सभी साथी करनाल में होने वाले विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे। इसके लिए जिला के सभी खंडों, विभागों के साथियों को जिला सिरसा टीम दोबारा विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का निमंत्रण व जाने की व्यवस्था कर ली गई है।

इस मौके पर राज्य महासचिव सतीश ढाका, विनोद गोदारा सचिव, कपिल शर्मा उप प्रधान, राजेश भुक्कल, राज खजांची, चुन्नी राम, सह सचिव प्रमोद ढिल्लों, सलाहकार प्रभु गोदारा, सलाहकार दिलेल सिंह, ओम प्रकाश, दिनेश धामू, गौरव बजाज पूर्व जिला प्रधान, राजन, साहिल मेहता, दीपक, मनीष, नरेश दहिया, पंकज शर्मा, अमृतपाल सिंह, मनोज कुमार, सुखविंदर कौर, अजय रार, बंटू, अवतार, मंजीत, हरबंस, सज्जन, कुलविंदर, दीपक, मोहन लाल, सुभाष, सोनू, मनदीप, कुलदीप रणधीर शामिल हुए।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Clerical employees will surround CMs residence on 7th July
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: clerical employees, surround cms residence, on 7th july, sirsa, haryana, state general secretary satish dhaka, secretary vinod godara, vice president kapil sharma, rajesh bhukkal, raj treasurer, chunni ram, joint secretary pramod dhillon, advisor prabhu godara, advisor dilel singh, om prakash, dinesh dhamu, gaurav bajaj former district president, rajan, sahil mehta, deepak, manish, naresh dahiya, pankaj sharma, amritpal singh, manoj kumar, sukhwinder kaur, ajay rar, bantu, avtar, manjeet, harbans, sajjan, kulwinder, mohan lal, subhash, sonu, mandeep, kuldeep randhir, state general secretary satish kumar dhaka, baljeet junechief minister naib singh saini, clerical association welfare society, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sirsa news, sirsa news in hindi, real time sirsa city news, real time news, sirsa news khas khabar, sirsa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved