• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

‘सिर्फ तुम’ के 26 साल पूरे, अनीस बज्मी बोले- ‘कुछ कहानियां कभी पुरानी नहीं होती’

Sirf Tum completes 26 years, Anees Bazmee said- Some stories never get old - Bollywood News in Hindi

मुंबई । फिल्म निर्माता-निर्देशक अनीस बज्मी की साल साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिर्फ तुम’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 26 साल हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बज्मी ने बताया कि कुछ कहानियां कभी पुरानी नहीं होती हैं।
अभिनेता संजय कपूर और प्रिया गिल स्टारर फिल्म के पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अनीस ने कैप्शन में लिखा, “‘सिर्फ ‘सिर्फ तुम’ को 26 साल हो गए हैं। कुछ कहानियां कभी पुरानी नहीं होतीं। ये दिलों में और गहरी होती जाती हैं। इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद खास है, यह एक आशीर्वाद की तरह है। दर्शकों के प्यार के लिए आभारी हूं।”
1999 में रिलीज हुई ‘सिर्फ तुम’ में संजय कपूर और प्रिया गिल के साथ जैकी श्रॉफ, मोहनीश बहल और सुष्मिता सेन भी अहम भूमिकाओं में हैं। नदीम-श्रवण के मधुर संगीत से सजी यह फिल्म 1996 की तमिल फिल्म ‘कदल कोट्टई’ की रीमेक थी।
फिल्म की कहानी यह दीपक और आरती नाम के एक ऐसे जोड़े की प्रेम कहानी है, जो एक-दूसरे से कभी नहीं मिले, लेकिन खत के जरिए प्रेम में पड़ जाते हैं। दोनों को एक-दूसरे का पता नहीं होता, फिर भी उनकी भावनाएं आपस में जोड़ी होती हैं। तमाम मुश्किलों के बाद दोनों अंत में एक-दूसरे से मिल जाते हैं।
अनीस बज्मी ने 1995 में ‘हलचल’ के साथ निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था। लेकिन, 1998 में ‘प्यार तो होना ही था’ से उन्हें पहली बार बड़ी सफलता मिली। इसके बाद उन्होंने ‘नो एंट्री’, ‘वेलकम’, ‘सिंह इज किंग’, ‘रेडी’, ‘वेलकम बैक’, ‘भूल भुलैया 2’ और ‘भूल भुलैया 3’ जैसी सफल फिल्में दीं।
वहीं, फिल्म में दीपक का किरदार निभाने वाले अभिनेता संजय कपूर ने साल 1995 में ‘प्रेम’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘राजा’, ‘औजार’, ‘मोहब्बत’ और ‘सिर्फ तुम’ जैसी फिल्मों में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sirf Tum completes 26 years, Anees Bazmee said- Some stories never get old
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: anees bazmee, sirf tum, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved