नई दिल्ली/गुरुग्राम। पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित सांसद गौतम गंभीर द्वारा गुरुग्राम में एक मुस्लिम व्यक्ति के साथ दुव्र्यवहार के खिलाफ ट्वीट करने पर, उन्हीं की पार्टी शुभचिंतकों ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। मुस्लिम व्यक्ति से कथित तौर पर उसकी धार्मिक टोपी हटाने के लिए कहा गया था। लोकसभा चुनाव जीतकर संसद में प्रभावशाली पदार्पण करने वाले गंभीर ने इस घटना को दुखद बताया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, गुरुग्राम में मुस्लिम युवक को उसकी धार्मिक टोपी हटाने और जय श्री राम बोलने के लिए कहा गया। यह निंदनीय है। गुरुग्राम प्रशासन द्वारा अनुकरणीय कार्रवाई होनी चाहिए। हम एक धर्मनिरपेक्ष देश में रहते हैं जहां जावेद अख्तर ओ पालन हारे, निर्गुण और न्यारे लिखते हैं और राकेश ओम प्रकाश मेहरा की दिल्ली 6 में अर्जियां गीत होता है।
हालांकि सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने गंभीर को मामले उठाने में पक्षपात नहीं करने के लिए कहा है। एक यूजर चौकीदार किशोर भर्तवाल ने लिखा, मथुरा के भारत यादव पर ट्वीट कीजिए, जिसे रोजा खोलने के लिए खरीदी गई लस्सी के पैसे मांगने पर मार दिया गया। या चुप बैठिए. उन विषाणुओं से प्रभावित ना हों जो पक्षपात कर मुद्दे उठाते हैं।
राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में राजस्थान के अस्पतालों में आज ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी, सरकार ने की कार्रवाई की तैयारी
अतीक के भाई अशरफ का दावा : एक बड़े अफसर ने दी धमकी, दो हफ्ते में बाहर निकालकर निपटा देंगे
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा, सांप्रदायिक सद्भाव के लिए अभद्र भाषा पर क्या कार्रवाई की गई
Daily Horoscope