चंडीगढ़। ऑप्रेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में सोमवार को सोनीपत में वीर सैनिकों के सम्मान में “महान योद्धा बाबा बंदा सिंह बहादुर का बलिदान दिवस“ मनाया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने बाबा बंदा सिंह को पुष्पांजलि अर्पित उनके अद्वितीय बलिदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर ने धर्म और राष्ट्र की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान दिया। बाबा बंदा सिंह बहादुर का अद्वितीय बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बड़ौली ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि यमुनानगर की पवित्र धरती पर सिख योद्धा बाबा बंदा सिंह बहादुर जी की स्मृति में भव्य स्मारक और संग्रहालय का निर्माण भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह स्मारक आने वाली पीढ़ियों को उनके साहस, न्याय और बलिदान की गौरवगाथा से प्रेरित करेगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि धर्म, संस्कृति और राष्ट्र की सेवा के लिए “महान योद्धा बंदा सिंह बहादुर का बलिदान विलक्षण है। उन्होंने कहा कि वीर बंदा सिंह ने मुगलों व अधर्म के खिलाफ लड़ाई लड़ी। उनकी इस वीरता को कभी भुलाया नहीं जा सकता। बाबा बंदा सिंह का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में महापुरूषों, योद्धाओं और संतों को उचित सम्मान दिया जा रहा है। यह सम्मान चाहे स्मारकों के निर्माण के रूप में हो या फिर पाठ्यक्रमों, योजनाओं और आयोजनों के माध्यम से हो। हमारी सरकार महापुरूषों की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है।
मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के अदम्य साहस, रणनीतिक सूझबूझ और अपार पराक्रम का प्रतीक है। हमारी सेना ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को माटी में मिलाया और आतंकियों को कड़ा सबक सिखाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सशक्त और मजबूत हुआ है। देश की सीमाएं सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व का परिणाम है कि भारत को विश्व में मान, सम्मान और श्रेष्ठ स्थान प्राप्त हुआ है। इस मौके पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
एसडीआरएफ ने उत्तराखंड हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल से सभी सात शव किए बरामद
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लद्दाख में महिला उद्यमियों के साथ की मुलाकात
पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने दी केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Daily Horoscope