चंडीगढ़। हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण (भवन व सड़कें) मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि आदमपुर क्षेत्र में अमृत योजना के तहत जारी सभी विकास परियोजनाएं इस वर्ष के अंत तक पूरी कर ली जाएंगी। इससे क्षेत्रवासियों को शहरी तर्ज पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला हिसार में सोमवार को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में मंत्री गंगवा ने सीवरेज और पेयजल आपूर्ति से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग तथा मार्केटिंग कमेटी के तहत चल रहे कार्यों की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जबकि एचएसवीपी से संबंधित कार्यों के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पाइपलाइन बिछाने के कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने और सभी विकास कार्यों को तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार विकास कार्यों को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कैबिनेट मंत्री गंगवा ने अधिकारियों से अधूरी परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक के बाद मंत्री ने मौके पर मौजूद आमजन की समस्याएं भी सुनीं और संबंधित विभागों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनसेवा के संकल्प के साथ कार्य कर रही है तथा हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
अहमदाबाद विमान हादसा : पूर्व सीएम विजय रुपाणी समेत अब तक 42 लोगों के डीएनए सैंपल का मिलान
न खर्ची, न पर्ची, न सिफारिश, सिर्फ योग्यता के आधार पर मिली नौकरी : अमित शाह
केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसा : यवतमाल के जायसवाल परिवार के तीन सदस्यों की मौत, एकनाथ शिंदे ने जताया दुख
Daily Horoscope