चंडीगढ़। हरियाणा व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष विजय लक्ष्मी चन्द गुप्ता ने कहा है कि बजट में जहां एक ओर व्यापारियों के दुर्घटना बीमा और सामूहिक प्राकृतिक आपदा बीमा लागू करना स्वागतयोग्य कदम है। इससे चोरी,शार्ट सर्किट से आग लगना, बाढ़ आदि से होने वाले नुकसान की भरपाई हो सकेगी। छोटे-बड़े उद्योगों के लिए MSME में 1442 करोड़ रु का बजट रखा है वह काबिले तारीफ है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गुप्ता ने कहाकि हरियाणा का व्यापारी कोरोना आपदा और मंदी के दौर से गुजर रहा सरकार से अनेक उम्मीदें लगाए बैठा था, जिसमे GST के पांच वर्ष बाद भी मार्किट फीस को समाप्त नही किया गया, न ही उसे कम किया गया है। व्यापारी जो GST भरता है और 60 वर्ष से ऊपर हो जाता है उसकी पेंशन लागू की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि व्यापारियों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन मेडिकल सुविधा का प्रावधान भी किया जाए। व्यापारी राहत कोष की स्थापना होनी चाहिए। मुख्यमंत्री राहत कोष की तर्ज पर मुख्यमंत्री व्यापारी कल्याण कोष बनाया जाए। जो भी टैक्स हम व्यापारियों द्वारा सरकारी खजाने में जमा करवाया जाता है इसका 2% इस कोष में जमा किया जाए।
व्यापारी को टैक्स कलेक्टर का दर्जा दे सरकार। हरियाणा के समस्त बाजारों में CCTV कैमरे और पार्किंग व्यवस्था का प्रावधान करे सरकार। सरकारी कार्यालयों में जहां व्यापारियों को आना जाना पड़ता है। वहां व्यापारी विश्राम गृह अर्थात व्यापारी भवन का निर्माण हो। व्यापारी क्रेडिट कार्ड लागू किया जाए। गौशालाओ को किसानों की तर्ज पर ट्यूबवेल रेट पर बिजली दी जाए।
नांदेड़ अस्पताल में 24 घंटे में 12 शिशुओं समेत 24 की मौत, एमवीए ने की सरकार की आलोचना
भ्रष्टाचार के मामले से ध्यान हटाने और भटकाने के लिए दिल्ली आए हैं टीएमसी नेता : अनुराग ठाकुर
भाजपा राजनीति छोड़ देशव्यापी जातिगत जनगणना कराए : अखिलेश यादव
Daily Horoscope