• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तेजस्वी ने हत्यारोपी विधायक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नीतीश को घेरा

Tejashwi surrounds Nitish to demand arrest of the murdered MLA - Patna News in Hindi

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव शुक्रवार को एकबार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है। तेजस्वी ने गुरुवार को जहां शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा था वहीं शुक्रवार को जदयू के विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह को लेकर मुख्यमंत्री को घेरा है। तेजस्वी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जदयू विधायक रिंकू सिंह पर हत्या का आरोप है, लेकिन उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आरोपी विधायक को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।
तेजस्वी ने जदयू विधायक धीरेंद्र सिंह उर्फ रिंकू सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि विधायक पर पूर्व जिला परिषद सदस्य दयानंद वर्मा की हत्या का आरोप है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में मृतक दयानंद वर्मा के परिजनों के बयान पर वाल्मीकिनगर से जदयू विधायक रिंकू सिंह और उनके अन्य साथी के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो रही है।
प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित पूर्व जिला पार्षद दयानंद वर्मा की विधवा अपने बच्चे के साथ मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि बच्चे को साथ लेकर न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खा रही हूं।
विधवा महिला ने कहा कि, "उनके सामने ही बदमाशों ने उनके पति को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया, लेकिन उन्हें इंसाफ नहीं मिल रहा है, इंसाफ के लिए भटक रही हूं।"
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार के मंत्री के आवास के कैंपस में शराब मिली, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एक मंत्री के भाई सरकारी कार्यक्रमों का उद्घाटन कर रहे हैं, लेकिन मंत्री पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
तेजस्वी ने कहा कि यही है बिहार में आज का जंगलराज। शराब माफिया के हाथों पुलिस का एनकाउंटर हो रहा है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Tejashwi surrounds Nitish to demand arrest of the murdered MLA
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tejashwi yadav, convicted mla, demands arrest, besieges nitish, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved