• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इस जाप मंत्र से करें हनुमानजी की आराधना, होंगे प्रसन्न

Worship Hanuman ji with this chanting mantra, you will be happy - Puja Path in Hindi

मंगलवार के दिन को हनुमानजी का दिन कहा जाता है। मंगलवार का दिन आध्यात्मिक रूप से बजरंगबली को समर्पित माना जाता है। कहा जाता है कि हनुमानजी का जन्म मंगलवार को हुआ था। धर्मगुरुओं और धर्मग्रन्थों के अनुसार मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-पाठ करने से व्यक्ति को दुखों और संकटों से मुक्ति मिलती है। इस दिन कई लोग व्रत भी रखते है। मंगलवार को मंगल ग्रह के निमित्त के लिए विशेष पूजन भी किया जाता है।

मंगलवार के दिन की गई हनुमान जी की पूजा से सभी तरह के शारीरिक रोग-भय से मुक्ति मिल जाती है। ऐसे जातक का मंगल ग्रह भी बलवान हो जाता है। हिंदू धर्म में हनुमान जी को भगवान शिव का अवतार माना गया है। यदि आप किसी तरह की परेशानी, तनाव या संकट से गुजर रहे हैं तो आप भी मंगलवार के दिन भगवान हनुमानजी की पूजा-पाठ करें। इन्हें कई और नामों से जाना जाता है। जैसे कि रामभक्त हनुमान, बजरंगबली, पवनपुत्र, अंजनी पुत्र। शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि इन नामों को सच्चे मन से लेने से आपकी हर मुराद पूरी हो जाती है। अगर आप किसी समस्या में है, तो भगवान हनुमान के इन नामों का जाप करे। आपको फल जरूर मिलेगा। इसके साथ ही नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है।

अगर आपके हर काम में कुछ न कुछ रुकावट आ रही है, बनते काम बिगड़ रहे हों, विवाह में देरी हो रही हो या फिर किसी यात्रा में में जा रहे हैं, तो इन मंत्रों का जाप करें ले। इन मंत्र साधने से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और शरीर में चुस्ती, मन में शांति और आत्मा को उत्साह मिलता है। हनुमान साधना करने से पहले कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है। यदि आपके पास पूजा अर्चना के लिए समय की कमी है तो आप सिर्फ भगवान हनुमान के मंत्रों का जाप करके भी अपनी समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं।

अगर आपके काम में रुकावट आ रही है, तो हर मंगलवार हनुमानजी के मंदिर में जाकर गुड एवं चने का प्रसाद चढ़ाना चाहिए। उस प्रसाद को वहीं मंदिर में ही बांट देना चाहिए। रोज सुबह निम्न मंत्र का जाप करना चाहिए।
-आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर
त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात
इसके अलावा आप इन हनुमान मंत्रों का भी जाप कर सकते हैं।
-ओम नमो हनुमते रुद्रावताराय
विश्वरूपाय अमित विक्रमाय
प्रकटपराक्रमाय महाबलाय
सूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा

आलेख में दी गई जानकारियों को लेकर हम यह दावा नहीं करते कि यह पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Worship Hanuman ji with this chanting mantra, you will be happy
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: worship hanuman ji with this chanting mantra, you will be happy, astrology in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

जीवन मंत्र

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved