वास्तु तथा चाईनीज वास्तु अर्थात फेंगशुई शास्त्र के सिद्धांतों को अपनाकर व्यक्ति जीवन में सुख-समृद्धि और खुशियां पा सकता है तथा छोटे-छोटे उपाय अपनाकर अपनी सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है तथा सर्वदा के लिए धन और ऎश्वर्य की देवी लक्ष्मी जी को भी अपने घर में स्थायित्व दिया जा सकता है। यही वजह है कि वास्तु और फेंग शुई में कछुए की खास जगह है और फेंग शुई के ज्यादात्र सिंबल्स में कछुआ मिलता ही है। माना जाता है कि अगर इसे घर में सही दिशा में और सही जगह पर रखा जाए तो घर में सुख-समृद्धि जरूर आती है।
दिनांक 24 नवम्बर 2023 का राशिफल
तुलसी विवाह पर बन रहा है गजकेसरी योग, इन राशि के जातकों की खुलेगी किस्मत
कब होगा तुलसी विवाह, देवउठनी एकादशी का महत्व, इन बातों का रखना चाहिए ध्यान
Daily Horoscope