मुल्तान। टी20 टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में मुल्तान सुल्तांस ने कराची किंग्स को 52 रन से करारी शिकस्त दी। इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज मोईन अली मुल्तान की जीत के हीरो रहे। मुल्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 186 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। मैन ऑफ द मैच मोईन ने बतौर ओपनर 42 गेंदों पर 4 चौकों व इतने ही छक्कों की मदद से 65 रन की पारी खेली। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कप्तान शान मसूद ने भी अर्धशतक जमाया। मसूद ने 42 गेंदों पर सात चौकों व एक छक्के के सहारे 61 रन ठोके। मोईन और मसूद ने दूसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। विकेटकीपर जीशान अशरफ ने 23 रन का योगदान दिया। रिली रोसोउ 8 और रवि बोपारा 9 रन पर आउट हुए। मोहम्मद आमिर व क्रिस जॉर्डन ने 2-2 और उम्मैद आसिफ व इफ्तिखार अहमद ने 1-1 विकेट लिया।
कोपा डेल रे : मेसी की वापसी, बार्सिलोना जीती
Racial remarks from the crowd lead to an apology from Australia
Could history repeat itself ? What would happen in a Lakers/Celtics NBA Finals ?
Daily Horoscope