कराची। पाकिस्तान के विकेटकीपर और दाएं हाथ के बल्लेबाज कामरान अकमल ने बुधवार को एक वनडे मुकाबले में दोहरा शतक जड़ डाला। वाटर एंड पॉवर डवलपमेंट अथॉरिटी (वापडा) की ओर से खेल रहे कामरान ने यह कमाल हैदराबाद के नियाज स्टेडियम में हुए लिस्ट ए के मैच में हबीब बैंक लिमिटेड (एचबीएल) के खिलाफ किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कामरान ने 148 गेंदों पर 27 चौकों व चार छक्कों की मदद से 200 रन बनाए। उनकी इस पारी के दम पर वापडा ने 315 रन का लक्ष्य तीन विकेट खोकर 46वें ओवर में ही हासिल कर लिया। कामरान ने कई रिकॉर्ड बनाए। वे लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर हैं।
वे ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हैड के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए दोहरा शतक जमाया। कामरान पाकिस्तान के लिए इस फॉर्मेट में दोहरा शतक जमाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं।
उत्तराखंड ने यार्कस क्लब को 8 रन से हराकर टूर्नामेंट के खिताब पर किया कब्जा
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
एशियाई खेल : रोहन बोपन्ना, रुतुजा भोसले ने मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope