मुंबई। भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में चोट लग गई थी और उसके बाद उन्हें पिछले महीने लंदन में अपनी सर्जरी करानी पड़ी थी। इसी कारण वे इंग्लैंड के खिलाफ भारत में ही जारी पांच टेस्ट मैच की सीरीज में नहीं खेल पा रहे हैं। रोहित ने बुधवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में आईपीएल के अनुभव पर बात की।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित ने कहा कि वे चुनौतियां और जिम्मेदारियां उठाना पसंद करते हैं और उन्हें उम्मीद है कि अगले आईपीएल में वे तीसरी बार खिताब जीतने में सफल रहेंगे।
रोहित ने कहा कि पहले जब मुझे कप्तान नियुक्त किया गया था तो हम सब जानते हैं कि इसमें काफी जिम्मेदारी उठानी पड़ती है। टीम की अगुवाई करना बहुत बड़े सम्मान की बात है। जब मुझे कप्तानी मिली तो मैं इसके लिए तैयार था और मुझे लगता है कि कप्तानी सिर्फ एक ही व्यक्ति द्वारा नहीं की जाती, इसमें कई लोग शामिल होते हैं।
# ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने
उत्तराखंड ने यार्कस क्लब को 8 रन से हराकर टूर्नामेंट के खिताब पर किया कब्जा
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
एशियाई खेल : रोहन बोपन्ना, रुतुजा भोसले ने मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope