• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

यूटीटी सीजन 6 : पीबीजी पुणे जगुआर से जयपुर पैट्रियट्स का सामना, प्लेऑफ की दौड़ रोमांचक

UTT Season 6: Jaipur Patriots to face PBG Pune Jaguars, playoff race exciting - Sports News in Hindi

अहमदाबाद। अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) सीजन 6 में बुधवार को जयपुर पैट्रियट्स और पीबीजी पुणे जगुआर के बीच मुकाबला खेला जाना है। जयपुर पैट्रियट्स प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है, जबकि पीबीजी पुणे जगुआर की टीम इस वक्त सातवें स्थान पर है। दोनों टीमों के लिए इस मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी है।
जयपुर पैट्रियट्स लगातार तीन मैच जीतकर इस मुकाबले में उतरने जा रही है।
32 गेम पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर चल रही पैट्रियट्स यूटीटी लीग चरण में सिर्फ एक मैच शेष रहने के साथ प्लेऑफ में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए उत्सुक होगी।
दूसरी ओर, पुणे 28 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है और अगर उसे टॉप-4 की रेस में बने रहना है, तो लगातार तीसरी हार से बचना होगा।
पैट्रियट्स ने जीत का सिलसिला कायम कर लिया है। श्रीजा अकुला ने अपने सभी चार सिंगल्स मैच जीते हैं और महिलाओं में तीसरी सबसे अधिक फोरहैंड जीत प्रतिशत (67 प्रतिशत) हासिल किए हैं।
कनक झा, ब्रिट इरलैंड और जीत चंद्रा ने अपने पिछले दो या उससे अधिक एकल मैच जीते हैं। यह बताता है कि जयपुर ने सही समय पर लय बनाई है।
हालांकि, सवाल मिक्स्ड डबल्स को लेकर है, जहां उन्होंने मल्टीपल कॉम्बिनेशन को आजमाने के बावजूद चार मैचों में से केवल एक में जीत हासिल की है।
पुणे का अभियान तेज उतार-चढ़ाव के बीच रहा है। रीथ रिश्या और अनिर्बान घोष टीम के लिए लगातार शानदार योगदान देने वाले रहे हैं। हालांकि, स्पेनिश दिग्गज अल्वारो रॉबल्स अपनी फॉर्म को वापस पाने के लिए उत्सुक होंगे, जिन्होंने अपने चार मैचों में से केवल एक में जीत हासिल की है।
दक्षिण कोरिया की जियोन ली, इंजर्ड डीना मेशरेफ की जगह ले रही हैं। वह अपनी पहली जीत की तलाश में हैं। प्लेऑफ की ओर बढ़ते हुए, पुणे को जयपुर की लय तोड़ने और अपने अभियान को फिर से शुरू करने के लिए सामूहिक प्रदर्शन की जरूरत होगी।
जयपुर पैट्रियट्स : ब्रिट एरलैंड (नीदरलैंड्स), कनक झा (यूएसए), श्रीजा अकुला, जीत चंद्रा, पृथा वर्तिकार, यशांश मलिक।
पीबीजी पुणे जगुआर : अल्वारो रोबल्स (स्पेन), सियोन ली (दक्षिण कोरिया), तनीशा कोटेचा, अनिर्बान घोष, रीथ रिश्या, मुदित दानी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-UTT Season 6: Jaipur Patriots to face PBG Pune Jaguars, playoff race exciting
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pbg pune jaguars, utt season 6, jaipur patriots, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved