ऊना। जिला ऊना राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) डाटाबेस के अद्यतन करने और आधार संख्या को एनपीआर डाटाबेस में डालने संबंधी प्रथम चरण के कार्य को पूर्ण करने वाला प्रदेश का पहला जिला बन गया है। इस संबंध में उपायुक्त विकास लाबरू ने बताया कि जिला ऊना में 519168 लोगों के आधार संख्या को एनपीआर डाटाबेस के साथ जोड़ दिया गया है। इनमें ऊना तहसील के 180924, अंब तहसील के 170843, बंगाणा तहसील के 76328, हरोली तहसील के 73728 तथा भरवाईं उपतहसील के 17345 लोगों का डाटा शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि भारत के महारजिस्ट्रार के निर्देशों के तहत इस कार्य को 90 दिन में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके अंतर्गत जिला में इस कार्य को निर्धारित समयावधि के भीतर पूर्ण कर लिया गया है। डीसी ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के सामान्य निवासियों का राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) बनाने का निर्णय लिया गया है, जिसे नागरिकता अधिनियम-1955 और नागरिकता नियमावली-2003 के नियम 3 के उपनियम 4 के प्रावधानों के अंतर्गत तैयार किया जा रहा है। इसके माध्यम से आने वाले समय में देश के प्रत्येक निवासी को नागरिकता पहचान पत्र जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कैसे बढ़ रहे हैं पीएम नरेन्द्र मोदी अपने एजेंडे की ओर
यह भी पढ़े :ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक से पहले मोदी सरकार ने उठाए ये 7 कड़े कदम
राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : जयपुर बम ब्लास्ट केस के चारों आरोपी बरी
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
SCO-NSA बैठक: आतंकवाद, क्षेत्रीय अखंडता पर पाक और चीन को डोभाल का कड़ा संदेश
Daily Horoscope