जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में 12 साल बाद होने वाले चुनावों को लेकर अब कर्मचारी पूरी तैयारी में जुट चुके हैं। इसके तहत यूनिवर्सिटी के अशैक्षणिक कर्मचारी संघ, सहायक कर्मचारी संघ और तकनीकी कर्मचारी संघ के चुनाव होंगे। 4 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा। कैंपस मेंं चुनावी रौनक दिखने लगी है। 29 सितम्बर को चुनावों के लिए नामांकन दाखिल किए जाएंगे। कर्मचारियों की समस्याएं दूर करने के साथ ही पदोन्नति के मुद्दे को चुनावी एजेंडा बनाकर प्रत्याशी कर्मचारी मतदाताओं के बीच पहुंच रहे हैं। अध्यक्ष पद प्रत्याशी आमोद सक्सेना ने बताया की पिछले 12 सालों से समस्याएं इतनी बढ़ गई हैं कि उनसे निपटने में समय लगेगा, लेकिन फिर भी कोशिश रहेगी की कर्मचारियों की हर समस्या का समाधान हो सके।
गौरतलब है कि 12 साल बाद हो रहे यूनिवर्सिटी कर्मचारी संघ के चुनाव वर्ष 2004 में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने लगाई थी चुनाव पर रोक इस साल हाईकोर्ट ने कर्मचारियों के चुनाव को दी हरी झंडी अशैक्षणिक कर्मचारी संघ, सहायक कर्मचारी संघ और तकनीकी कर्मचारी संघ के 4 अक्टूबर को होंगे। चुनाव 29 सितम्बर को प्रत्याशी दाखिल करेंगे अपने नामांकन चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। कश्मीर के उरी में हुए पाकिस्तानी आतंकवादियों के हमले का विरोध अभी भी जारी है। राजधानी में मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया। महाविद्यालय के विद्यार्थी बड़ी सं या में राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने मु य गेट पर पाकिस्तान का झंडा भी जलाया गया। विद्यार्थियों ने आरोप लगाया की घटना के तुरंत बाद सरकार ने बड़ी बड़ी बातें की लेकिन अभी तक भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। तो वहीं देश के 17 सपूत शहीद हो गए लेकिन सरकार सिर्फ राजनीति में लगी हुई है। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाए ताकि उरी में शहीद हुए सपूतों की आत्मा को शांति मिल सके।
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को मिली उम्र कैद की सजा
PAN को आधार से लिंक करने की समय सीमा 30 जून तक बढ़ी
सबरीमाला से 62 तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही बस पलटी
Daily Horoscope