• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पोलियो अभियान 29 को, युवाओं से अपील बूथ तक लाएं बच्चों को

polio campaign, appealed to the youth to bring children up to the booth - Sri Ganganagar News in Hindi

श्रीगंगानगर । राष्ट्रीय पोलियो अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 29 जनवरी को बच्चों को पोलियो दवा पिलाई जाएगी। अभियान के तहत जिले के करीब पौने दो लाख बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं विभाग की कौशिश है कि इस बार आमजन इस अभियान में भागीदारी निभाएं और वे स्वयं अपने बच्चों को पोलियो बूथ तक लेकर आएं।
जिले में 1200 बूथ स्थापित होंगे और वहां आने वाले हर पांच वर्ष तक के बच्चे को दो बूंद जिंदगी की दी जाएगी। आरसीएचओ डॉ. असीजा ने बताया कि आमजन को हर संभव प्रयास कर इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में भागीदारी निभानी चाहिए, क्योंकि यह भी किसी राष्ट्रभक्ति से कम का मामला नहीं है। यदि हम लापरवाह हुए तो पोलियो जैसा अभिशाप फिर से देश में फैल सकता है। इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वह न केवल अपने बच्चों को पोलियो बूथ तक लेकर आए बल्कि अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करे। उन्होंने खासकर युवाओं से अपील की कि वे इस बार अपनी भूमिका निभाएं और बच्चों को पोलियो बूथ तक लेकर आएं। सीओआईईसी विनोद बिश्रोई के मुताबिक जिले में पांच वर्ष तक के बच्चों की संख्या दो लाख 89 हजार आठ सौ 23 हैं, जिन्हें शतप्रतिशत दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। विभाग की ओर से 2838 गांव व ढाणियों सहित 10 शहरी क्षेत्रों को माइक्रोप्लान में शामिल किया गया है। वहीं 412 ईंट भटटो और अन्य 476 हाई रिस्क क्षेत्र भी चिन्हित किए गए हैं ताकि कोई भी बच्चा पोलियो दवा से वंचित न रहे। विभाग के 1200 बूथ सहित 23 मोबाइल टीम और 41 ट्रांजिट बूथ भी कार्य करेंगे। डोर टू डोर दवा पिलाने के लिए 2264 टीमें रहेंगी।

[@ यहां पेड़ों की रक्षा को 363 लोगों ने दिया था बलिदान]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-polio campaign, appealed to the youth to bring children up to the booth
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: polio campaign, appealed , youth, bring, children, booth, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, sri ganganagar news, sri ganganagar news in hindi, real time sri ganganagar city news, real time news, sri ganganagar news khas khabar, sri ganganagar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved