बाड़मेर। लोगों के पास जमा कालाधन बाहर निकालने के लिए मोदी सरकार द्वारा 500 और 100 रुपए के नोट बंद करने की घोषणा के बाद दो दिन से बैंकों के बाहर लंबी-लंबी कतारे लगी हैं। शुक्रवार को एटीएम से भी पैसे निकालने की सुविधा शुरू करने की बात कहने वाली सरकार के दावे बाड़मेर में खोखले नजर आए।
सुबह से ही लोगों की कतारे लगी है लेकिन एटीएम और बैंकों पर जाकर पड़ताल की तो सामने आया कि किसी भी एटीएम में पैसा नहीं है और कई बैंक में भी कैश खत्म हो चुका है। कतारों में लगी महिलाएं बोली, पैसे हैं फिर भी हो रहे परेशान। गुरुवार को बैंक खुले तो लोगों की कैश दिया जा रहा था। लेकिन शुक्रवार को स्थिति और बिगड़ गई। बैंकों के आगे लंबी-लंबी लाइनें लगाकर खड़े हो गए थे और हाथों में भारी-भरकम रकम लिए हुए नजर आये।लोग बैंक खुलने तक लाइन से हिले तक नहीं। शहर में कई जगह भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पुलिस बुलानी पड़ी। अब हाल यह है की शहर के किसी भी एटीएम में कैश नहीं है और वह सभी बंद पड़े हुए हैं।
यह भी पढ़े :27 दिन तक इन रास्तों पर ट्रेन नहीं चलेंगी
यह भी पढ़े :ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक से पहले मोदी सरकार ने उठाए ये 7 कड़े कदम
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
मुकेश अंबानी दुनिया के 9वें सबसे अमीर, अडाणी 23वें नंबर पर
Daily Horoscope