|
दौसा। महवा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को अवैध हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल, दो रिवॉल्वर और 257 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने पर इलाके में नाकाबंदी की गई। इसी दौरान भरतपुर के खेरली थाना क्षेत्र निवासी हिस्ट्रीशीटर विनोद जाट को रोका गया। तलाशी के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद हुए।
पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में करीब 50 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह ये हथियार किस उद्देश्य से लेकर महवा आया था और किन लोगों को निशाना बनाने की योजना बना रहा था। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
कनाडा पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे ट्रंप, वजह बताकर धमकी भी दी
ट्रंप टैरिफ पर अनिश्चितता से शेयर बाजार लाल निशान में खुला
अमरनाथ यात्रा : आठ दिनों में 1.45 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
Daily Horoscope