उन्नाव। कानपुर से उत्तर प्रदेश की
राजधानी लखनऊ को जोड़ने वाले रेलवे पुल के टर्फ अब जर्जर हो चुके हैं। कोई हादसा न
हो इसके लिए रेलवे ने पहले से ही पुख्ता इंतजाम कर चुका है। अंग्रेजों के जमाने का
बना रेलवे गंगापुल पर अब तक ट्रेनें अपनी रफ्तार में दौड़ती चली आ रही है। लेकिन
पिछले कई वर्षो से ट्रेनों की रफ्तार में कमी कर दी गयी है। जिसके चलते आने जाने
वाली ट्रेनों से यात्रा करने पर अधिक समय भी लगता था। रेलवे गंगापुल जर्जर
हो चुके टर्फ के हालात जानने को लेकर आलाधिकारी वर्ष 2015 में निरीक्षण भी कर
चुके थे। आलाधिकारियों ने वर्ष 2016
के अप्रैल माह में टर्फ व पटरी बदलने
का निर्णय लिया था। रेलवे बोर्ड ने एक साथ दर्जनों ट्रेन को निरस्त व रुट के
परिवर्तन ने अप्रैल माह में मंजूरी नही दी थी। डीआरएम ए.के.लौहाटी ने जून के माह
में दोबारा निरीक्षण करने के बाद नवम्बर माह में कार्य को कराने लिए मंजूरी दे दी
है। इसके लिए रेलवे अपनी पूरी तैयारियां का चुका है। रेलवे गंगापुल के टर्फ बदलने
के दौरान भारी मात्रा में जीआरपी व आरपीएफ पुलिस बल की तैनाती भी की जायेगी। जिससे
कि कार्य के समय रेलवे की संपत्ति में कोई नुकसान न हो सके। साथ ही साथ आने जाने
वाली ट्रेनों में किसी भी यात्री के साथ कोई घटना न हो, इसके लिए भी रेलवे पुख्ता
इंतजाम कर चुका है।
इस रेलवे गंगा पुल से प्रतिदिन
पैसेंजर मालगाड़ी समेत करीब 200
ट्रेनों आवागमन भी है। जिसमें से लखनऊ
मंडल के उन्नाव जनपद में स्थित कानपुर पुल बांया किनारा स्टेशन पर 38 ट्रेनों का ठहराव भी
है। गंगापुल की डाउन लाइन जो कि कानपुर से लखनऊ को जोड़ती है। जिसकी स्थित खराब हो
चुकी है। आज आधी रात से डाउन लाइन को बन्द कर दिया जायेगा। जिसके कारण कुछ पैसेंजर
ट्रेनों को पुल के निर्माण कार्य होने तक निरस्त भी किया जायेगा व कुछ ट्रेनों के
रुट ने परिवर्तन किया जायेगा। इस दौरान कानपूर से लखनऊ व दिल्ली को आने-जाने वाली
ट्रेने अप लाइन से गुजारी जाएंगी।
यह भी पढ़े :नौ करोड़ का युवराज बना ’आकर्षण का केद्र’
यह भी पढ़े :नोट बंद:आमजन को कितना लाभ/हानि
राहुल गांधी ने कहा -MP में दोहराएंगे कर्नाटक, 150 सीट जीतेंगे,शिवराज बोले -मप्र में BJP 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी
दिल्ली हाईकोर्ट ने यासिन मलिक को नोटिस भेजा, NIA ने उसकी तुलना ओसामा से की
दिल्ली: नाबालिग को चाकू से गोदकर मारनेवाला बॉयफ्रेंड बुलंदशहर से गिरफ्तार
Daily Horoscope