जीटीवी सुप्रसिद्ध रियलिटर शो ‘सा रे गा मा पा’ में एक बार फिर से गायक जावेद अली निर्णायक की भूमिका में नजर आएंगे। आशुतोष गोवारिकर की ऐतिहासिक फिल्म ‘जोधा अकबर’ के गीत ‘जश्ने बहारा. . .’ के लिए जाने जाने वाले गायक जावेद अली बच्चों के रियलिटी शो सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स के छठे संस्करण में संगीतकार हिमेश रेशमिया और गायिका नेहा कक्कड के साथ निर्णायक के रूप में नजर आएंगे। ‘जश्न-ए-बहारा’, ‘गुजारिश’ और ‘कुन फया कुन’ जैसे गीतों के लिए पहचाने जाने वाले जावेदी अली इससे पहले ‘लिटिल चैम्पस’ के सीजन 4 में मेंटॉर और वर्ष 2012 में ‘सा रे गा मा पा’ की मेजबानी भी कर चुके हैं। [@ 2016 : बॉलीवुड में इन अभिनेता-अभिनेत्रियों ने किया डेब्यू, कोई हिट तो कोई हुआ फ्लॉप]
अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए 'मिजार्पुर 3' में आ रही ईशा तलवार
'सत्यप्रेम की कथा' का ट्रेलर रिलीज
'महाभारत' के शकुनी मामा सरबजीत सिंह उर्फ 'गूफी' पेंटल का 78 साल की उम्र में निधन
Daily Horoscope