ब्रसेल्सा। यूरोपीय संघ (ईयू) रूसी गैस, तेल और कोयले पर अपनी निर्भरता को कम करने के तरीकों पर विचार कर रहा है। यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उसुर्ला वॉन डेर लेयेन ने यह बात कही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने वॉन डेर लेयेन के हवाले से कहा कि इसके लिए, यूरोपीय संघ अपनी ग्रीन डील में तेजी लाएगा और साथ ही यूरोपीय संघ की अर्थव्यवस्था को टिकाऊ बनाने के लिए एक रोडमैप तैयार किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने आगे कहा कि यूरोपीय संघ अपनी ऊर्जा दक्षता में सुधार पर काम करेगा।
कोविड-19 महामारी और रूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच कीमतों में वृद्धि से उपभोक्ताओं की सुरक्षा के रूप में, वॉन डेर लेयेन ने कहा कि लंबी अवधि में यूरोपीय संघ को अपनी ऊर्जा बाजार संरचना पर भी गौर करना होगा। लेयेन ने आगे कहा कि विशेष रूप से नवीकरणीय ऊर्जा भविष्य में एक बड़े हिस्से का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार रहना होगा।
--आईएएनएस
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
Daily Horoscope