बीजिंग।चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग गुरूवार और शुक्रवार को अमेरिका के फ्लोरिडा
राज्य में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वार्ता करेंगे। हाल ही में कई
अमेरिकी अध्ययनकर्ताओं ने संवाददाताओं के साथ हुई बातचीत में कहा कि चीन
अमेरिका शिखर बैठक का भारी महत्व है।दोनों देशों को स्थिर सहयोग का तरीका ढूंढना
चाहिए। जॉन हॉप्किंस यूनिवर्सिटी के पूर्वी एशिया अनुसंधान केंद्र के निदेशक
केंट काल्डर के विचार में चीन और अमेरिका को स्थिर रूप से सहयोग करना चाहिए। चीन और
अमेरिका को विश्व अर्थव्यवस्था के स्थिर करने की ज़रूरत है। यह शिखर बैठक बहुत
आवश्यक है। चीन अमेरिका संबंधों के तनाव से पूरे विश्व में वित्तीय और व्यापारिक
संबंधों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।
हावर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ड्वाइट पर्किंस ने कहा कि वास्तविक
जरूरत ने तय किया है कि चीन और अमेरिका का आर्थिक और व्यापारिक सहयोग मजबूत बनाना
दोनों का आम रुझान है और दोनों देशों के बुनियादी हित में भी है। उनके विचार में
सहयोग चीन और अमेरिका के बीच मुकाबले के बजाय एकमात्र विकल्प है। व्यापार युद्ध
किसी के लिए लाभकारी नहीं है। व्यापार युद्ध अमेरिका के विकास के लक्ष्य के
प्रतिकूल है। स्त्रोत- सीआरआई
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope