नई दिल्ली। भारतीय रक्षा प्रतिष्ठान में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। महाराष्ट्र में नागपुर स्थित डीआरडीओ यूनिट से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) का एक एजेंट गिरफ्तार हुआ है। गिरफ्तार व्यक्ति ब्रह्मोस यूनिट में काम करता था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आशंका है कि गिरफ्तार व्यक्ति ने आईएसआई को संवेदनशील जानकारियां पहुंचाई हैं। महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए यह गिरफ्तारी की है। नागपुर पुलिस अभी खुलकर इस मामले नहीं बोल रही है।
एक न्यूज चैनल को मिली जानकारी के मुताबिक यूपी एटीएस ने आज सुबह नागपुर में एक एन्य एजेंसी के साथ मिलकर इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इस व्यक्ति का नाम निशांत अग्रवाल बताया जा रहा है। गिरफ्तार व्यक्ति नागपुर में डीआरडीओ की यूनिट में काम कर रहा था।
राजस्थान में पेट्रोल पंप मालिकों की हड़ताल : 1 अक्टूबर को सुबह से शाम और 2 से अनिश्चितकालीन बंद
दिल्ली में बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी के कर्मचारियों से 17 लाख रुपये लूटे
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope