नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां शनिवार को कहा कि वह दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग को लेकर एक मार्च से अनिश्चिताकालीन भूख हड़ताल पर रहेंगे। गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल इससे पहले दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने की मांग कर रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरी दिल्ली को अब पूर्ण राज्य का दर्जा हासिल करने के लिए एक आंदोलन चलाना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि 1 मार्च से वह एक आंदोलन की शुरुआत करेंगे। इसमें वह अनिश्चितकाल तक अनशन पर बैठेंगे।
मुख्मयमंत्री केजरीवाल ने विधानसभा से निकलने के बाद मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र पूरे देश में लागू है लेकिन दिल्ली में नहीं। उन्होंने कहा, 'जनता वोट देती है और सरकार चुनती है, लेकिन सरकार के पास कोई ताकत नहीं है। इसलिए 1 मार्च से हम एक आंदोलन शुरू कर रहे हैं। मैं दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए आमरण अनशन पर बैठूंगा।
राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : जयपुर बम ब्लास्ट केस के चारों आरोपी बरी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान : 10 मई को होंगे चुनाव,13 मई को परिणाम
कूनो नेशनल पार्क में नामीबियाई मादा चीता ने 4 शावकों को दिया जन्म..देखे तस्वीरें
Daily Horoscope