शाहजहांपुर (उप्र) | शाहजहांपुर के तिलहर इलाके में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक नर तेंदुए की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, नगरिया मोड़ के पास एक गन्ने के खेत के अंदर से तेंदुआ अचानक बाहर आया, जो ट्रक चालक के ब्रेक लगाने से पहले ही गाड़ी के नीचे आ गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एक चश्मदीद ने बताया कि तेंदुआ बुरी तरह जख्मी था और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
वन अधिकारी प्रखर गुप्ता ने कहा, तेंदुआ लगभग तीन साल का था, जो राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगला हाजी गांव के पास एक भारी वाहन की चपेट में आ गया था। हम वाहन चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करेंगे(आईएएनएस)
इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव से हुआ ओडिशा ट्रेन हादसा: रेल मंत्री
ओडिशा ट्रेन हादसा: प्रधानमंत्री मोदी ने शोक संदेशों के लिए वैश्विक नेताओं का आभार जताया
कर्नाटक: गारंटी का वादा पूरा करने के बाद 2024 चुनावों की तैयारी में जुटी कांग्रेस
Daily Horoscope