• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिल्ली नोएडा रूट पर लगभग 45 दिन लगेगा जाम, G20 के लिए गेट का होगा जीर्णोद्धार

Jam on Delhi Noida route will take about 45 days, gate will be renovated for G20 - Noida News in Hindi

नोएडा। नोएडा से दिल्ली जाने वाले या दिल्ली से नोएडा आने वालों के लिए जरूरी खबर है। अगर आप चिल्ला बॉर्डर का इस्तेमाल करते हैं तो थोड़ा संभल कर आवागमन करें। जी20 की तैयारी को लेकर करीब 45 दिनों तक नोएडा गेट के सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है। इसकी वजह से एक लेन को बंद कर दिया गया है। दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाला चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा के प्रवेश द्वार का सौंदर्यीकरण चल रहा है। यह जी-20 और उससे जुड़े कार्यक्रमों के मद्देनजर किया जा रहा है। इसलिए अगले करीब 1.5 महीने तक नोएडा सेक्टर 14-ए के पास स्थित यह प्रवेश द्वारा एक ओर से बंद रहेगा। नतजीतन इस रूट पर भारी जाम देखने को मिल सकता है।

सौंदर्यीकरण का काम नोएडा प्राधिकरण द्वारा कराया जा रहा है। यह गेट काफी साल पहले बना था इसलिए इनकी मरम्मत की जा रही है। यह गेट चिल्ला बॉर्डर की लाल बत्ती के काफी पास है। पहले चरण में नोएडा से दिल्ली आने वाले रास्ते पर गेट की मरम्मत व सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा। सड़क के बीच में 5 फीट ऊंची शटरिंग लगाई जानी है। इसे करीब 20 से 30 मीटर की दूरी में लगाया जाएगा। इसके चलते सड़क पर एक लेन पर ट्रैफिक पूरी तरह रोक दिया जाएगा। बाकी बचे 2 लेन से वाहन दिल्ली की ओर जाएंगे।

इसके बाद दूसरी तरफ की रोड भी बंद की जाएगी। दिल्ली से नोएडा की ओर जाने वाले रास्ते पर 2 लेन में गाड़ियों का परिचालन किया जाएगा और 1 लेन को बंद कर दिया जाएगा। इसलिए बेहतर होगा कि वाहन चालक किसी दूसरे रास्ते से नोएडा और दिल्ली के बीचा आना-जाना करें। नोएडा-ग्रेटर नोएडा की ओर से चिल्ला बॉर्डर आकर अक्षरधाम की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-14 के प्रवेश द्वार से पहले सेक्टर-14 का फ्लाईओवर ले सकते हैं। इसके बाद सेक्टर-14 के सामने यूटर्न से मुड़कर दोबारा फ्लाईओवर का इस्तेमाल करें और चिल्ला बॉर्डर की लालबत्ती पर पहुंच कर अपने गंतव्य की ओर जाएं।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jam on Delhi Noida route will take about 45 days, gate will be renovated for G20
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: noida, g20, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, noida news, noida news in hindi, real time noida city news, real time news, noida news khas khabar, noida news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved