ललितपुर। जिले में पुलिस की लापरवाही एक बार फिर चर्चा में आ गई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जेल भेजे जा रहे एक आरोपी को खुद मोटरसाइकिल चलाते हुए देखा जा सकता है। हैरानी की बात यह है कि आरोपी के पीछे मोटरसाइकिल पर एक पुलिसकर्मी वर्दी में बैठा नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वीडियो के वायरल होते ही पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। आमतौर पर आरोपी को हथकड़ी लगाकर या पुलिस वाहन से जेल भेजा जाता है, लेकिन इस मामले में पूरी प्रक्रिया को ताक पर रख दिया गया। आरोपी बेखौफ होकर बाइक चला रहा है जबकि जिम्मेदारी निभाने वाला पुलिसकर्मी आराम से पीछे बैठा दिख रहा है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो ललितपुर के किसी मार्ग का है, जहां से आरोपी को जेल ले जाया जा रहा था। इस दौरान किसी ने यह पूरी घटना मोबाइल कैमरे में कैद कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
पुलिस प्रशासन इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहा है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय जांच की संभावना जताई जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गंभीर लापरवाही है, क्योंकि आरोपी अगर बाइक लेकर फरार हो जाता या कोई घटना घट जाती, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस की होती।
फिलहाल यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इस मामले में उच्च अधिकारियों द्वारा जांच के आदेश जारी किए जा सकते हैं।
विदेश मंत्री जयशंकर ने की चीनी उपराष्ट्रपति से मुलाकात, भारत-चीन संबंधों को सामान्य करने पर जोर
आंध्र आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या में ट्रक पलटने से नौ मजदूरों की दर्दनाक मौत, 10 घायल
दिल्ली : कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
Daily Horoscope