ऋतु भार्गव, मेरठ। कई शिकायतों के चलते भावनपुर थाने से लाइन हाजिर किए गए दरोगा प्रेमप्रकाश ने बुधवार को अपना आपा खो दिया। उसने थाने में मुंशी और एसआई के साथ गाली-गलौच करते हुए एसआई की पिटाई कर डाली। इसके बाद थाने में खड़ी दो गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। करीब आधा घंटा थाने में उत्पात मचाने के बाद आरोपी दरोगा किराए की कार में बैठकर फरार हो गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दरअसल, बदायूं के इटावा दतई निवासी प्रेमप्रकाश को तत्कालीन एसएसपी जे रविन्द्र गौड़ ने गत 12 जून को भावनपुर थाने में पोस्टिंग दी थी। दरोगा प्रेमप्रकाश शुरू से ही विवादों में घिरा रहा। अब्दुल्लापुर में भाजपा नेता शौकत अली की शिकायत के बाद पकड़े गए अवैध कटान के आरोपियों को रिश्वत लेकर छोड़े जाने, एसएसपी मंजिल सैनी के निरीक्षण के दौरान कार्यवाहक एसओ होते हुए रात दो बजे थाने से गायब पाए जाने और तीन दिन पूर्व मुंशी नागेन्द्र के साथ मारपीट करने के मामले जैसी घटनाओं के चलते एसएसपी मंजिल सैनी ने मंगलवार को उसे लाइन हाजिर कर दिया था। आरोप है कि आज दोपहर दरोगा प्रेमप्रकाश किराए की कार में थाने पहुंचा। उसने मुंशी नागेन्द्र से अपनी रवानगी दर्ज करने का विरोध करते हुए उसके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। थाने में मौजूद एसआई मुकेश कुमार ने विरोध किया तो उसने मुकेश की पिटाई कर डाली।
जिसके चलते थाने में हंगामा खड़ा हो गया। इंस्पेक्टर से लेकर होमगार्डो तक ने आरोपी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह आपा खो बैठा था। उसने डंडा उठाकर थाने में खड़ी एसआई मुकेश कुमार की स्विफ्ट डिजायर और चालक शक्तिसिंह की फोर्ड फिएस्टा कार के शीशे तोड़ डाले।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस के समय सीबीआई ने मोदी को फंसाने के लिए मुझे मजबूर किया : अमित शाह
भगोड़े अमृतपाल सिंह के संदिग्ध बॉडीगार्ड के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में केस
Daily Horoscope