मैनपुरी। जिले की शहर कोतवाली की गणेशबुर्ज पुलिस चौकी के दरोगा की लोडेड रिवाल्वर से चली गोली कोतवाली के दारोगा समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इसकी जानकारी मिलते ही एसपी जिला अस्पताल पहुंचे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मंगलवार को कोतवाली की गनेश बुर्ज चौकी के प्रभारी सतेंद्रपाल सिंह को एसपी अजय शंकर राय ने लाइन हाजिर कर दिया था। बताते हैं कि चौकी प्रभारी सतेंद्रपाल बुधवार को शहर कोतवाली में अपनी सर्विस रिवाल्वर जमा करने पहुंचे। रिवाल्वर खाली करते समय अचानक गोली चल गई। गोली सीधी जमीन में जाकर फट गई।
इस दौरान मौके पर खड़े कोतवाली के दारोगा आरके सिंह भदौरिया, सिपाही रामब्रेश यादव, श्यामवीर सिंह, होमगार्ड सुमन कुमारी, धीरेंद्र सिंह, अनिल किशोर यादव छर्रे लगने से जख्मी हो गए। सभी घायलों को साथी पुलिस कर्मियाें ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
मामले की खबर मिलते ही एसपी अजय शंकर राय, एएसपी ओमप्रकाश सिंह अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
दरोगा और सिपाहियों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। एसपी ने बताया कि गोली कैसे चली, इसकी जांच कराई जा रही है। जिन्हें गोली लगी है, उनकी हालत सामान्य है।
--आईएएनएस
उत्तराखंड टनल : मुन्ना कुरैशी की बहादुरी और गब्बर सिंह की हौसला अफजाई की कहानी....यहां पढ़े
गाजियाबाद में धर्मांतरण मामले को फ्रॉड में दर्ज करने वाले पूर्व SO और SI सस्पेंड
मुंबई: चेंबूर के एक घर में फटा गैस सिलेंडर, एक ही परिवार के चार घायल
Daily Horoscope