• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पुलिस उपाधीक्षक के आवास में चोरी, नकदी-गहने गायब

DSP residence in Robbery, cash-ornaments missing - Lucknow News in Hindi

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अब पुलिस अधिकारियों के भी घर सुरक्षित नहीं रहे। मंगलवार दोपहर अतर्रा के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) के सरकारी आवास में दिनदहाड़े चोर लाखों रुपये की नकदी और जेवरात चुरा कर फरार हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल भरत कुमार पाल ने बुधवार को बताया, "मंगलवार दोपहर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) राजीव प्रताप सिंह तहसील समाधान दिवस में व्यस्त थे और उनकी पत्नी जिले से बाहर गई हुई थीं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर अतर्रा में बने उनके सरकारी आवास में बाहर से ताला बंद था। इसी बीच अज्ञात चोरों ने मौका पाकर आवास से नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए।"

उन्होंने बताया, "अभी चोरी गए नकदी और जेवरात का वास्तविक आंकलन नहीं हो पाया है। मुकदमा भी नहीं लिखा गया है। उनकी पत्नी के वापस आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। चोरों का सुराग लगाया जा रहा है।"

एएसपी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर आवश्यक निर्देश दिए हैं।

अतर्रा थाने की पुलिस ने बताया कि "सीओ के सरकारी आवास में सफाई करने वाले व्यक्ति, खाना बनाने वाली महिला और वहां तैनात होमगार्ड जवान से पूछताछ की गई है, लेकिन अभी तक चोरों का पता नहीं चल सका है। करीब 15 लाख रुपये की चोरी का अनुमान है।"

सूत्रों के अनुसार, बुधवार को अतर्रा, बदौसा और नरैनी पुलिस करीब डेढ़ दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी कोई सफलता नहीं मिल पाई है।

उल्लेखनीय है कि अस्पताल के इसी भवन में भूतल पर सिविल जज और उसके ऊपर प्रथम तल पर सीओ को सरकारी आवास आवंटित है। इस भवन के ठीक बगल में सरकारी अस्पताल संचालित है, जहां दिन-रात चहल-पहल रहती है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-DSP residence in Robbery, cash-ornaments missing
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dsp, robbery, cash-ornaments, missing, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved