लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने बुधवार तड़के राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र से करीब एक साल से फरार 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश राकेश उर्फ कालू को गिरफ्तार किया है। कालू पिछले साल सरोजनी नगर में हुए शराब व्यापारी विनोद सिंह की हत्या के मामले में फरार चल रहा है। इस हत्या में शामिल दो शूटर आजम और हीरा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उप्र एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि पकड़ा गया इनामी राकेश उर्फ कालू हरियाणा के पानीपत का निवासी है। वह पिछले साल जुलाई में हुई शराब व्यापारी विनोद सिंह की हत्या के मामले में फरार था। इस बीच टीम को मुखबिर से पता चला कि इनामी कालू किसी वकील और अपने व्यावसायिक साथी से मिलने लखनऊ आया हुआ है और उससे मिलकर जल्द ही पानीपत निकल जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में नादरगंज मोड़ पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
-आईएएनएस
गाजियाबाद : यूट्यूब पर वीडियो देख बना तांत्रिक, करवाई हत्या, कंकालों के साथ गिरफ्तार
दिल्ली: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा शाहदरा, कारोबारी की गोली मारकर हत्या
साईबर फ्रॉड प्रभावित स्थलों पर दबिश देकर 03 प्रकरण दर्ज कर 06 आरोपी किये गिरफ्तार, नाबालिग निरुद्ध
Daily Horoscope