|
बहरोड़। अर्पण सेवा फाउंडेशन बहरोड द्वारा एन.एच. 48, अपेक्स फैक्ट्री के आगे नंबरदार कॉलोनी के पास वाटर कूलर लगाकर जल मंदिर का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम संयोजक राकेश मुच्छल ने बताया कि फाउंडेशन लगातार अपनी सेवा गतिविधियों को आगे बढ़ाते हुए आज का कांकर दोपा गांव के भामाशाह रवि यादव ने अपनी स्वर्गीय दादी श्योबाई देवी की स्मृति में अर्पण सेवा फाउंडेशन की प्रेरणा से कंपनियों में काम करने वाले गरीब मजदूरों के लिए भीषण गर्मी को देखते हुए ठंडे पानी की व्यवस्था के लिए वाटर कूलर लगाया साथ में सहयोग कर्ता संदीप यादव रिवाली रहे, इस दौरान वाटर कूलर का उद्घाटन रवि यादव के दादा रघुवीर यादव व माताजी के परिजनों के कर कमल से कराया गया इस दौरान गांव के सम्मानित ग्राम वासी राधेश्याम, राम भरोसे ,भारत, देवदत्त, सुरेश हवलदार, प्रेम, रमेश, लालाराम, महेंद्र, भीम, राजवीर, अनिल, हितेश, डीसी, भूपेंद्र,अर्पण सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष ओम यादव,अलवर रोड व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सिंघल ,सचिन कृष्ण कुमार फाउंडेशन सदस्य राजेश मेहता, विजय शर्मा, वीरेंद्र प्रजापति, कृष्ण कुमार यादव, महावीर प्रसाद योगी, सोमेंद्र पंवार ,संदीप यादव, संदीप शर्मा ,सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। फाउंडेशन द्वारा सहयोग कर्ता परिवारों का साफा ,अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया। एवं अन्त में प्रसाद वितरण कर सभी का आभार जताया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नेमप्लेट विवाद - बाबा रामदेव बोले सबके पूर्वज हिंदू, नाम छिपाना अनुचित
कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर भड़के तेजस्वी यादव, पूछा- 'जंगलराज' की बात करने वाले आज कहां हैं?
वैश्विक स्तर पर दिख रही भारतीय अर्थव्यवस्था की धाक, उच्च विकास दर के साथ तेजी से बढ़ रहा निर्यात
Daily Horoscope