|
जयपुर। राजधानी जयपुर में हरमाड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बावरिया गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी अपहरण और लूट के मामले में पिछले 4 साल से फरार चल रहा था, जिसकी पुलिस को तलाश थी।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित भूपेंद्र सिंह और उसके दोस्त गोपाल लाल यादव ने आरोपी के खिलाफ श्याम नगर थाना में गढ़ा धन निकालने का झांसा देने का मामला दर्ज कराया था। मामले को रफा-दफा कर और राजीनामा करने के बहाने रोशन बावरिया नाम के बदमाश ने पीड़ित भूपेंद्र को हरमाड़ा थाना के कोटड़ा गांव बुलाया। इस दौरान आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित का अपहरण कर लिया और उसके साथ मारपीट कर रूपये और अन्य सामान लूट लिया।
मारपीट करने के बाद आरोपी पीड़ित भूपेंद्र को रेनवाल में नेता की ढाणी गांव ले गए और पेड़ से बांधकर मारपीट करते हुए मामला वापस लेने की धमकी दी थी। इस दौरान बदमाशों ने पीड़ित की कार को आग लगा दी। बाद में पीड़ित ने हरमाड़ा थाना में सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रोशन बावरिया और उसके साथियों को तो दबोच लिया। लेकिन आरोपी कैलाश मीणा फरार हो गया।
पुलिस को आरोपी की पिछले चार साल से तलाश थी। जैसे ही पुलिस को आरोपी कैलाश मीणा का पता चला तो उन्होंने कार्रवाई करते हुए उसे खो नागोरियन थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी दौलतपुरा थाना इलाके के कोटड़ा गांव का रहने वाला है। आरोपी कैलाष के खिलाफ पहले भी करधनी थाना में गढ़ा हुआ धन निकालने के दो मामले दर्ज है।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अब मामले की जांच पड़ताल मेें जुट गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिल्ली: क्राइम ब्रांच ने गोगी गैंग के 'पंछी' को गोवा से किया गिरफ्तार
नोएडा: बुजुर्ग महिला से साइबर ठगी मामले में 3 गिरफ्तार, पुलिस बोली- ठगों ने खरीदे हथियार
भरतपुर पुलिस ने किया बसों और ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चोर गिरफ्तार
Daily Horoscope