• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पुष्कर विकास प्राधिकरण बनाए जाने पर राठौड़ का अभिनंदन

Rathore congratulated on setting up Pushkar Development Authority - Ajmer News in Hindi

अजमेर के विकास में धन की कमी आडें नहीं आएगी -राठौड़
अजमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा पुष्कर विकास प्राधिकरण बनाए जाने पर आज राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धमेर्ंद्र राठौड का जयपुर के एक निजी समारोह स्थल मैं नागरिक अभिनंदन किया गया। अभिनंदन समारोह में अजमेर जिले के बड़ी संख्या में कांग्रेसियों एवं सर्व समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इस अवसर पर आयोजित समारोह में निगम अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि अजमेर जिले के विकास के लिए धन की कमी आड़े नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अजमेर के विकास के लिए संवेदनशील है आप मांगते मांगते थक जाओगे लेकिन वह देते देते नहीं थकेंगे।

निगम अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि तीर्थराज पुष्कर की छवि अंतरराष्ट्रीय पटल पर सुशोभित करने के लिए यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संवेदनशील है और आने वाले समय में पुष्कर का नवीनीकरण सौन्द्रयीकरण एवं जीर्णोद्धार किया जायेगा।

समारोह में जन अभाव अभियोग समिति के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री पुखराज पाराशर बीज निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धीरज गुर्जर ओबीसी वित्त विभाग के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री पवन गोदारा ने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

समारोह में पुष्कर के संत महंत नंद राम शरण सुरेश पुरी सत्यनारायण दास ज शंकर दास, तीर्थ पुरोहित संघ के संयोजक श्रवण पाराशर ने स्वागत कर आशीर्वाद दिया व पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी तारा चंद गहलोत जगदीश कुड़िया रामचंद्र थाकन उगमाराम जाजडा संजय पाराशर, गोविंद पाराशर मानसिंह रावत सरपंच साबिर खान चीता नोरत गुर्जर भीम सिह आदि ने संबोधित किया।

इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल महेश चौहान अजय कृष्ण तेनगौर हेमंत जोघा किरपाल सिह कपिल सारस्वत सूरज करण पुखराज रावत कपिल सारस्वत महावीर सिंह रतनलाल सुनीता चौहान मामराज सेन सर्वेश पारीक सुनील मोतियानी गुलाम मुस्तफा वहीद खान जस्सा राम ओम डोलिया भीम सिंह गुल मोहम्मद हेमराज सिसोदिया बाबूलाल दगदी बैजनाथ पाराशर संजय दगदी भागचंद दगदी घनश्याम सिंह राठौड़ विष्णु सिंह नाद जय नारायण दगदी जी हनुमान सिंगोदिया मंगलाराम पुखराज दगदी गोपाल तिलोनिया चंद्रशेखर गौड आलोक भारद्वाज ललित मिश्रा कुलदीप कुमावत आदि ने राठौड़ का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संयोजन समाजिक कार्यकर्त्ता अरुण पाराशर ने किया।

अभिनंदन समारोह में अजमेर जिले के कोने-कोने से आए कांग्रेसियों ने माल्यार्पण कर साफा पहनाकर तलवार भेंट कर अभिनंदन किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rathore congratulated on setting up Pushkar Development Authority
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rathore, pushkar, development authority, ajmer, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ajmer news, ajmer news in hindi, real time ajmer city news, real time news, ajmer news khas khabar, ajmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved