अजमेर। अजमेर में क्रिश्चयनगंज थाना क्षेत्र से लापता हुए वैन चालक का शव बैंगू के जंगल में मिला। मृतक के बेटे ने कुछ दिन पहले अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्मेंट थाने में दर्ज कराई थी। शव मिलने के बाद हत्या का मामला दर्ज कराया है। भीलवाड़ा के रायला में मंदिर से दान पात्र की चोरी में भी वैन के उपयोग की बात भी सामने आई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ज्ञान विहार कोटडा अजमेर निवासी राहुल ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता धर्मेन्द्र प्रजापति मारुति वैन चलाते हैं जो सवारी लेकर भीलवाड़ा गए थे जो अब तक नहीं लौटे हैं। यह सूचना 28 की बताई गई है। उस दिन धर्मेंद की अपनी पत्नी पूजा से रात दस बजे आखिरी बार बात हुई थी, तब धर्मेंद्र ने अपनी लोकेशन बिजयनगर में होना बताया था। इसके बाद रात 11 बजे से धर्मेंद्र का फोन बंद हो गया। एक मार्च को गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।
रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई कि अल्ताफ पुत्र मिनित तुल्ला निवासी ईदगाह अजमेर वैन बुकिंग कर लेकर गया था। इसके बाद 4 मार्च को पुलिस थाना क्रिश्चयनगंज पर पुलिस थाना बेंगु-चितौडगढ से अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने की सूचना मिली। फोटो से उनकी पहचान हुई। अल्ताफ ने अपने साथियों के साथ षडयन्त्र रचकर गाड़ी बुकिंग कराई और अपहरण कर पिता की नशीला पदार्थ पिलाकर हत्या कर दी। बाद में लाश को जंगल में फेंक दिया।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में भाजपा का विजय डंका बज गया - मोदी
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope