• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राज्य में 139 शिविरों में दिया जा रहा है 33 ट्रेड में प्रशिक्षण

139 Skill development training camps in the state are being  training given 33 trade - Ajmer News in Hindi

अजमेर । ग्रीष्मावकाश में कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर विद्यार्थियों को स्वरोजगार की नई राह दिखा रहे हैं। यह बात शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को अजमेर के हाथीभाटा स्थित गुरूद्धारा में विकास कार्यों के लोकार्पण अवसर पर कही। समारोह में रोटरी क्लब अजमेर के तत्वावधान में राजकीय मॉडल स्कूल की बालिकाओं की नई गणवेश वितरित की गई।

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के माध्यम से ग्रीष्मावकाश में कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जा रहे है। इन शिविरों में दस विविध व्यवसायों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षण के लिए भारत स्काउट गाइड को जिम्मेदारी तय की गई है। राजस्थान में लगभग 23 हजार 525 विद्यार्थी इससे लाभान्वित हो रहे है। राज्य के समस्त जिलों में 139 शिविर आयोजित हो रहे है। प्रत्येक जिले की आवश्यकता के अनुसार 33 ट्रेड चयनित किए गए है।

अजमेर शहर के लिए दस ट्रेड में प्रशिक्षण पुरानी मण्डी स्थित केन्द्रीय बालिका विद्यालय एवं वैशाली नगर में आयोजित हो रहे है। इसमें सिलाई, मेहन्दी, नृत्य, ब्युटिशीयन, पेपरमेशी, फैशन डिजाईनिंग, साफ्ट टॉयज, क्रॉफ्ट जैसे व्यवसाय शामिल है। ऎसे ही शिविर जिले के किशनगढ़ एवं ब्यावर शहरों में भी आयोजित किए जा रहे है। जिले में कुल 850 बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी प्रकार संभाग में कुल 2400 बालिकाएं प्रशिक्षण ले रही है।

उन्होंने कहा कि हाथीभाटा में गुरूद्धारा गली क्षेत्र के निवासियों के लिए महत्वपूर्ण उपयोगी मार्ग है। इसकी सड़क के आरसीसी होने से नागरिकों को सहुलियत होगी। रविवार को लोकार्पण होने के पश्चात, शहर के इस प्राचीन गुरूद्धारे में आने वाले श्रद्धालुओं को आसानी रहेगी। वर्तमान सरकार में सभी जनप्रतिनिधि जन सेवक की तरह कार्य कर रहे है। विकास कार्य को सेवा का कार्य समझकर करने से विकास में तेजी आई है। अजमेर में करोड़ों के कार्य होने वाले है। इससे शहर की तस्वीर में बड़ा बदलाव आएगा। पंचशील में 5 करोड़ की लागत से सेटेलाइट चिकित्सालय का निर्माण भी शीघ्र प्रारम्भ होगा। विकास कार्यो के लिए सरकार के पास पर्याप्त संसाधन है।

श्री अरविन्द यादव ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा 18 घण्टे कार्य करने की मिसाल कायम की जा रही है। इससे विकास को नई गति मिलकर अजमेर तथा राष्ट्र का कायाकल्प होगा। मुख्य शहर के साथ साथ नई कॉलोनियों एवं परिक्षेत्र के गांवों को भी मूलभूत सुविधाओं से समन्वय किया गया है।

पार्षद श्री अनीस गोयल ने कहा कि सांसद कोष, ओडीएफ पुरस्कार राशि विधायक कोष एवं जन सहयोग से नगर निगम के वार्ड संख्या 51 को सीसीटीवी कैमरों से युक्त किया जाएगा।

इस अवसर पर नगर निगम के मनोनीत पार्षद श्री सुरेश गोयल, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, बलराम हरलानी, गुरूद्धारा के प्रधान श्री अमर सिंह छाबड़ा, रोटरी क्लब अजमेर मेट्रो के अध्यक्ष श्री रमेश गोयल भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-139 Skill development training camps in the state are being training given 33 trade
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 139 skill development training camps, in the state are being training given 33 trade, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, ajmer news, ajmer news in hindi, real time ajmer city news, real time news, ajmer news khas khabar, ajmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved