• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पुलिस प्रशिक्षण के लिए 2 करोड़ रुपए का वार्षिक अनुदान देने का ऐलान

Announcement of annual grant of Rs. 2 crores for police training - Punjab-Chandigarh News in Hindi

फिलौर । पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब पुलिस को वर्तमान समय की चुनोतियों के निपटने के लिए समर्थ बनाने के लिए अत्याधुनिक तरीकों से उन्नत प्रशिक्षण मुहैया कराने के लिए वार्षिक 2 करोड़ रुपए का अनुदान देने का ऐलान किया गया है । यह प्रशिक्षण कांस्टेबल से ले कर पी.पी.एस. स्तर के अधिकारियों को देश और विदेश के प्रशिक्षण केन्द्रों में दिलाया जायेगा जिससे वे आधुनिक पुलिस की चुनोतियों से निपटने में समर्थ हो सकें ।

यहाँ पुलिस अकैडमी फिलौर में नये भर्ती हुए 18 डी.एस.पीज़, 494 सब इंस्पेक्टरों के बैच को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने पहली बार पंजाब पुलिस में लड़कियों का बड़ी संख्या में भर्ती होने पर खुशी व्यक्त की । जि़क्रयोग्य है कि पंजाब पुलिस में सीधी भर्ती का यह अब तक का सब से बड़ा बैच है जिसमें से 196 लड़कियाँ सब - इंस्पेक्टर और 7 डी.एस.पी. हैं ।


इससे पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया और मार्च पास्ट से सलामी लिए गई । परेड का नेतृत्व प्रोबेशनरी डी.एस.पी. रुपिन्दरदीप कौर द्वारा किया गया और उसने ऑल राऊंड में पहला स्थान जबकि सरबजीत कौर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । इसके अलावा प्रोबेशनरी सब इंस्पेक्टर रिंपलदीप कौर ने इंटेलिजेंस श्रेणी में पहला स्थान जबकि सूचना तकनीक श्रेणी में सब-इंस्पेक्टर रिंकू सूद पहले स्थान पर चुने गए ।


नए भर्ती हुए अधिकारियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि वह अपनी काबलीयत से पंजाब पुलिस को और समर्थ बनाने में कामयाब होंगे । मुख्यमंत्री ने परेड पर गहरी तसल्ली का दिखावा करते हुए कहा कि नये रंगरूटों के लिए सख्त प्रशिक्षण बहुत महत्वपूर्ण है । उन्होंने कहा कि पुलिस को समाज विरोधी तत्वों से दो कदम आगे रहने की ज़रूरत है जिसके लिए प्रशिक्षण में इलैक्ट्रॉनिकस और आई.टी.तकनीकों को भी बड़ी अहमीयत दिए जाना समय की ज़रूरत है ।


मुख्यमंत्री ने पुराने समय को याद करते हुए बताया कि लगभग 100 वर्ष पहले उनके पिता जी भी इसी अकैडमी के पास आउट हुए थे और आज की परेड ने उनको 1963 में देहरादून अकैडमी से प्राप्त एन.डी.ए. के प्रशिक्षण का समय याद करवा दिया है ।


राज्य में कानून व्यवस्था बनाई रखने के लिए पंजाब पुलिस की पीठ थपथपाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब पुलिस को दी जाने वाला गुणवत्तापूर्वक प्रशिक्षण और कौशल विकास पुलिस की पेशेवर पहुँच का आधार है । उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा पंजाब पुलिस को राजनैतिक कंट्रोल से मुक्त किया गया है जिसके सार्थक निष्कर्ष सामने आए हैं । उन्होंने कहा कि जहाँ अमानवीय अपराधों और बेअदबी की घटनाओं में बड़ी कमी आई है वहां राज्य में से गैंगस्टरों और विभिन्न तरह के माफ़ीए का अंत किया गया है ।


मुख्यमंत्री द्वारा पंजाब पुलिस को सुनोजित हत्याएँ के मामलों को हल करने पर बधाई देते उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने आई.एस.आई. और अन्य विरोधी ताकतों द्वारा राज्य में आतंकवाद को सृजित करने की कोशिशें को नकाम कर दिया है ।


फिलौर के किले का जिक्र करते मुख्यमंत्री ने इस ऐतिहासिक विरासत के संरक्षण और मुरम्मत के लिए पंजाब पुलिस को 3 करोड़ रुपए का अनुदान देने का एलान किया जिससे किले में अजायब घर, क्लास रूमों और होस्टल का नवीनीकरन किया जायेगा ।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा बहादुरी दिखाने के लिए एक पुलिस मैडल प्रदान किया गया और डायरैक्टर विजीलैंस बी.के.उपल, आई.जी.गुरप्रीत दिओ, डी.आई.जी. रणबीर खटड़ा, अतिरिक्त आई.जी.अरुण सैनी और अतिरिक्त डी.जी.रोहित चौधरी सहित सात अधिकारी को शानदार सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस मैडल से सम्मानित किया गया ।


इसके अलावा शानदार सेवाओं के लिए 59 पुलिस मैडल भी प्रदान किये गए जिसमें 3 ए.डी.जी.पी., 2 आई.जी.पी., 2 डी.आई.जी., 12 एस.एस.पी. /कमांडैंट /डी.सी.पी. / ए.आई.जी., 1डी.एस.पी., 18 इंस्पेक्टर,14 सब इंस्पेक्टर, 14 ए.एस.आई. और 1 हैड कांस्टेबल शामिल हैं ।


इसके बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह मोहाली हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट रखने के हक में हैं क्यों वह न केवल पंजाब का बल्कि पूरे देश का स्वतंत्रता संघर्ष का महान नायक है ।


एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि मोड़ बम धमाके की जांच अगामी पड़ाव पर है और ऐसे समय पर इस संबंधी कुछ भी सार्वजनिक नहीं किया जा सकता । उन्होंने कहा कि जांच मुकम्मल होने के बाद सारी जानकारी मीडिया के साथ सांझी की जायेगी ।


इस अवसर पर संसद मैंबर चौधरी संतोख सिंह, डी.जी.पी.सुरेश अरोड़ा, डी.जी.पी. डी चटौपाध्याय, अनीता पुंज डायरैक्टर पी.पी.ए.फिलौर और पुलिस के सीनियर अधिकारी उपस्थित थे।






ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Announcement of annual grant of Rs. 2 crores for police training
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab chief minister capt amarinder singh, punjab cm, punjab hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved