हमीरपुर। यहां बस स्टैंड के ठीक सामने पूर्व सरकार के कार्यकाल में पांच दर्जन से ज्यादा खोखा धारकों को सड़क के पास से हटाकर बाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैदान के पास परिसर में शिफ्ट कर दिया गया था। लेकिन, अभी भी एक दर्जन खोखा धारकों को दुकानें न मिल पाने के कारण वह परेशान है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सोमवार को मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने जिला प्रशासन के साथ एक बैठक कर इन खोखा धारकों की फरियाद को सुना और उन्हें भरोसा दिलाया है कि उन्हें चिन्हित की गई जगह पर धोखे बनाकर स्थापित किया जाएगा ताकि वह अपने परिवारों का पालन पोषण कर सके। उल्लेखनीय है कि काफी समय पहले उनका यह मामला कोर्ट में भी पहुंचा था वहां से फैसला हो चुका है।
जानिए, क्या कहते हैं खोखा धारकः
कमलेश कुमारी, परमानंद, जोगिंदर पाल, अश्विनी कुमार, सुभाष चंद्र, शांति, विनोद, केसरी लाल सहित करीब 16 खोखा धारकों का कहना है कि जिस तरह दूसरे लोगों को धरातल पर खोखे मिले हैं उसी तर्ज पर उन्हें भी वहां अलॉट किए जाने चाहिए। इस मांग को उन्होंने जिला प्रशासन के साथ-साथ सुनील शर्मा के सामने भी रखा। अब माना यह जा रहा है कि जो जमीन वहां है, वहां इनका निर्माण करके इन्हें स्थापित किया जाए इसको लेकर इस बैठक में चर्चा हुई है। इसमें डीसी, एसडीएम, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री सुक्खू हर सहायता पहुंचाने को तत्पर हैंः
सुनील शर्मा का कहना है कि प्राथमिकता के आधार पर इन लोगों को भी खोखे मिलें इसको लेकर बैठक आयोजित की गई है। जो भी चर्चा हुई है उसे धरातल पर उतारने के लिए कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आम लोगों के लिए हर सहायता पहुंचाने के लिए तत्पर है और सरकार कड़े कदम भी उठा रही है। इन लोगों की समस्या सामने आने के बाद ही इस बैठक को आयोजित किया गया है ताकि उनके हित में सार्थक चर्चा हो सके और उसे आती शीघ्र अमली जामा पहनाया जा सके।
पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक, अमित शाह लेंगे भाग, नीतीश कुमार कर सकते हैं विशेष राज्य के दर्जे की मांग
कांग्रेस नेताओं ने कहा, चुनाव में हार से पार्टी के मोल-भाव की शक्ति कम नहीं होगी
तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने सरकार के छह सलाहकारों को बर्खास्त किया
Daily Horoscope