• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हिमाचल प्रदेश : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्‍ट करने वाला युवक गिरफ्तार

Himachal Pradesh: Youth arrested for posting objectionable posts on social media - Sirmaur News in Hindi

नाहन। हिमाचल प्रदेश के नाहन में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में पाकिस्तान के समर्थन में आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में फल और सब्जी विक्रेता युवक को गिरफ्तार किया गया है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान इस युवक ने देश विरोधी पोस्ट डाली थी।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान सुलेमान के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का निवासी है। पुलिस ने देशद्रोह के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

जिले के एसपी एनएस नेगी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पांवटा साहिब के बद्रीपुर में फल एवं सब्जी की रेहड़ी चलाने वाले एक विशेष समुदाय से संबंध रखने वाले युवक सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहा था।

एसपी एनएस नेगी ने कहा कि जब भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मिशन सिंदूर चलाया जा रहा था, तो उस समय युवक की ओर से सोशल मीडिया पर कई तरह की पोस्ट डाली गई। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में मामला दर्ज किया।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को आरोपी को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर इस तरह के भारत विरोधी पोस्ट से बचना चाहिए। पुलिस का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और साइबर निगरानी के तहत सोशल मीडिया पर देश विरोधी तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर राज्य सरकारें सख्त हुई हैं। इस दौरान कई जगह कार्रवाई भी की गई है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Himachal Pradesh: Youth arrested for posting objectionable posts on social media
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: nahan, himachal pradesh, social media, objectionable post, youth, arrested, operation sindoor, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sirmaur news, sirmaur news in hindi, real time sirmaur city news, real time news, sirmaur news khas khabar, sirmaur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved