धर्मशाला। बिजली उपमंडल सिद्धपुर के सहायक अभियंता सुरेश कौंडल ने जानकारी देते हुए बताया है कि 33केवी व 11केवी विद्युत सब-स्टेशन सिद्धपुर में विद्युत लाईनों के उचित रख-रखाव व मरम्मत कार्य के चलते फतेहपुर, सिद्धपुर, सिद्धबाड़ी, योल, योल बाजार, नरवाणा, लहेसर, बनोरडू, तपोवन, रंसा, रक्कड़बल्ला, होडल, घुर्लूनाला, हिमुडा कार्यालय रक्कड़, टंग बाग्नी, बरवाला, झियोल, टिक्करी, कण करडयाना, टिल्लू, पटोला, खनियार, सोकनी-दा-कोट, होटल क्लब मोहिन्द्र, सिद्धपुर, दाडनू, चोहला, कंड, सेराथाना, धंलू, तगरोटी, रमेड़, 53मील, रोनखर, रजियाणा, बलधर, मोहली (यूनिवर्सिटी), दाड़ी, हब्बड़, पासू, शीला, अप्पर दाड़ी, अप्पर बड़ोल, कंडी, दाडणू, चोल्ला, इंद्रुनाग, बनगोढू, गमरू, झियूल, चाबड़ तथा इसके साथ लगते क्षेत्रों में बुधवार यानि 31 मई को सुबह 9.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में सर्वसम्मति से पारित, 215 सांसदों ने किया वोट
संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने के साथ, महिलाओं के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सशक्तिकरण के युग की हुई शुरुआत : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री से भी सवाल पूछने वाले बनो : प्रियंका गांधी
Daily Horoscope