• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विदेश भेजने के नाम पर ठगी व मानव तस्करी में गिरोह का चौथा आरोपी कैथल से गिरफ्तार

Fourth accused of gang involved in fraud and human trafficking in the name of sending abroad arrested from Kaithal - Panipat News in Hindi

पानीपत (ब्यूरो)। सदर पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी व मानव तस्करी मामले में गिरोह के चौथे आरोपी को रविवार देर शाम कैथल से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान पवन निवासी नई सैनी बस्ती जीन्द के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने साथी आरोपी फुल सिह निवासी डेरा मुनक करनाल, प्रेम कुमार व तरसेम निवासी रसीन के साथ मिलकर ठगी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
पुलिस ने सोमवार को आरोपी पवन को न्यायालय में पेश किया। जहा से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से उसके हिस्से में आई ठगी की 50 हजार रूपए की नकदी बरामद करने का प्रयास करेंगी।
सदर प्रभारी इंस्पेक्टर जगजीत सिंह ने बताया कि डेरा सिंगपुरा सिठाना निवासी बीरचंद पुत्र मालकचंद ने थाना सदर में शिकायत देकर बताया था कि उसका 25 वर्षीय बेटा राजकुमार विदेश जाना चाहता था। इस बारे गांव मूनक निवासी पवन पुत्र इंद्रराम व लेखराज पुत्र केवल राम से उसकी बात हुई।
दोनों ने राजकुमार को 20 दिन में इटली भेजने के नाम पर बेटे का पासपोर्ट व 14 लाख रूपए नकद लिए थे। दोनों ने बताया था कि उनकी कैथल निवासी प्रेम कुमार से बात हो गई है, वह राजकुमार को सही तरीके से इटली भेजेगें। तीनों के कहने पर 24 मार्च को राजकुमार सामान पैक कर व जरूरी दस्तावेज लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंच गया। वहा जाने पर तीनों ने आश्वासन देते हुए कहा कि फ्लाईट पहले दुबई जाएगी वहा से सीधा इटली भेज देंगे।
तीनों ने 28 मार्च को बेटे राजकुमार को दुबई भेज दिया। वहा जाने पर एजेंट ने बेटे को दूसरे रास्ते से ले जाने के लिए बताया। उन्होंने इसके लिए मना कर दिया। वह अपने बेटे को डोंकी के रास्ते विदेश नही भेजना चाहता था। 9 जून के बाद से उसकी बेटे से कोई बात नही हो पा रही। बेटे राजकुमार को कोई पता नही चल रहा है।
उसने तीनों एजेंटो से बात की तो कहने लगे आपका बेटा ठीक है। काफी समय बीत जाने के बाद तीनों डराने धमकाने लगे। उसको पता चला है कि उक्त गिरोह मानव तस्करी का काम भी करता है। मेरा बेटा भी इनकी चपेट में आ गया है। शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में धोखाधड़ी व इमीग्रेशन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। दर्ज मामले मे जांच के बाद आईपीसी की धारा 370 इजाद की गई थी।
इंस्पेक्टर जगजीत सिंह ने बताया कि सदर पुलिस ने मामले में बीते दिनों आरोपी फुल सिंह उर्फ पवन कुमार को गिरफ्तार किया था व आरोपी प्रेम कुमार व तरसेम को कैथल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने साथी आरोपी पवन पुत्र जयभगवान निवासी नई सैनी बस्ती जीन्द के साथ मिलकर ठगी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था।
पूछताछ करने के साथ ही पुलिस ने आरोपी फुलसिंह उर्फ प्रेम कुमार से उसके हिस्से में आए 50 हजार रूपये में से बचे 38 हजार रूपए बरामद किये थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जहा से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल दिया था। तीनों आरोपियों को जेल भेजने के बाद पुलिस आरोपी पवन की धरपकड़ के लिए प्रयासरत थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Fourth accused of gang involved in fraud and human trafficking in the name of sending abroad arrested from Kaithal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: panipat, sadar police, fourth accused, gang, fraud, human trafficking, kaithal, sunday evening, pawan, nai saini basti, jind, crime news in hindi, crime news, panipat news, panipat news in hindi, real time panipat city news, real time news, panipat news khas khabar, panipat news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved