पानीपत। हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई तेज हो गई है! रोहतक एसीबी ने कल 2 जून 2025 को एक बड़े मामले में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, पानीपत कार्यालय के उप अधीक्षक (DSP) जोगेंद्र दास को गिरफ्तार कर लिया है।
जांच के दौरान जोगेंद्र दास के खिलाफ रिश्वतखोरी के पुख्ता सबूत मिले, जिसके बाद यह गिरफ्तारी हुई। आरोपी को आज 3 जून 2025 को रोहतक की अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
'प्रोमोशन की डील' में मांगे थे लाखोंः
पूरा मामला तब सामने आया जब शिकायतकर्ता ने एसीबी रोहतक को शिकायत दी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि आरोपी जोगेंद्र दास ने शिकायतकर्ता की लेखाकार सहायक (Accountant Assistant) के पद पर पदोन्नति (Promotion) करवाने के लिए 1,50,000/- रुपये की मोटी रिश्वत की मांग की थी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने 21 फरवरी 2024 को रिश्वत की कुल 96,000/- रुपये की राशि आरोपी के मोबाइल नंबर 9416148162 पर फोन-पे (Phone-Pay) के माध्यम से ट्रांसफर की थी, और इसके अलावा 4,000/- रुपये नकद भी दिए थे। यानी, कुल 1 लाख रुपये की रिश्वत दी जा चुकी थी!
इस गंभीर मामले में जोगेंद्र दास, उप अधीक्षक, कार्यालय जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, पानीपत के खिलाफ अभियोग संख्या 15, दिनांक 26 मई 2025 को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक थाने में दर्ज किया गया था। FIR भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7, 8, और 13 के तहत दर्ज की गई है।
रिमांड पर खुलेगा रिश्वतखोरी का राज?
एक दिन के पुलिस रिमांड के दौरान एसीबी जोगेंद्र दास से इस मामले से जुड़ी और भी महत्वपूर्ण जानकारी जुटाने की कोशिश करेगी। क्या इस रिश्वतखोरी के रैकेट में कोई और भी शामिल है? क्या जोगेंद्र दास ने पहले भी ऐसे काम किए हैं? ये सभी सवाल अब जांच के दायरे में हैं। इस गिरफ्तारी से सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार रोकने के लिए एसीबी की प्रतिबद्धता साफ दिख रही है, और यह खबर सोशल मीडिया पर भी तेजी से ट्रेंड कर रही है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए 4 सदस्यों को किया मनोनीत, उज्ज्वल निकम सहित इन लोगों का नाम शामिल
पीएम मोदी ने राज्यसभा के लिए मनोनीत चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों को दी शुभकामनाएं
किम जोंग उन ने दोहराया, 'यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस को हमारा पूरा समर्थन'
Daily Horoscope