• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पानीपत में ACB का बड़ा एक्शनः प्रोमोशन के बदले मांगी 1.5 लाख की रिश्वत, DSP जोगेंद्र दास गिरफ्तार

Big action by ACB in Panipat: DSP Jogendra Das arrested for demanding bribe of Rs 1.5 lakh in exchange for promotion - Panipat News in Hindi

पानीपत। हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई तेज हो गई है! रोहतक एसीबी ने कल 2 जून 2025 को एक बड़े मामले में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, पानीपत कार्यालय के उप अधीक्षक (DSP) जोगेंद्र दास को गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान जोगेंद्र दास के खिलाफ रिश्वतखोरी के पुख्ता सबूत मिले, जिसके बाद यह गिरफ्तारी हुई। आरोपी को आज 3 जून 2025 को रोहतक की अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
'प्रोमोशन की डील' में मांगे थे लाखोंः
पूरा मामला तब सामने आया जब शिकायतकर्ता ने एसीबी रोहतक को शिकायत दी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि आरोपी जोगेंद्र दास ने शिकायतकर्ता की लेखाकार सहायक (Accountant Assistant) के पद पर पदोन्नति (Promotion) करवाने के लिए 1,50,000/- रुपये की मोटी रिश्वत की मांग की थी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने 21 फरवरी 2024 को रिश्वत की कुल 96,000/- रुपये की राशि आरोपी के मोबाइल नंबर 9416148162 पर फोन-पे (Phone-Pay) के माध्यम से ट्रांसफर की थी, और इसके अलावा 4,000/- रुपये नकद भी दिए थे। यानी, कुल 1 लाख रुपये की रिश्वत दी जा चुकी थी! इस गंभीर मामले में जोगेंद्र दास, उप अधीक्षक, कार्यालय जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, पानीपत के खिलाफ अभियोग संख्या 15, दिनांक 26 मई 2025 को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक थाने में दर्ज किया गया था। FIR भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7, 8, और 13 के तहत दर्ज की गई है।
रिमांड पर खुलेगा रिश्वतखोरी का राज?
एक दिन के पुलिस रिमांड के दौरान एसीबी जोगेंद्र दास से इस मामले से जुड़ी और भी महत्वपूर्ण जानकारी जुटाने की कोशिश करेगी। क्या इस रिश्वतखोरी के रैकेट में कोई और भी शामिल है? क्या जोगेंद्र दास ने पहले भी ऐसे काम किए हैं? ये सभी सवाल अब जांच के दायरे में हैं। इस गिरफ्तारी से सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार रोकने के लिए एसीबी की प्रतिबद्धता साफ दिख रही है, और यह खबर सोशल मीडिया पर भी तेजी से ट्रेंड कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Big action by ACB in Panipat: DSP Jogendra Das arrested for demanding bribe of Rs 1.5 lakh in exchange for promotion
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana acb, corruption, arrest, jitender das, dsp, panipat, bribe, promotion scam, phone pay, acb action, trending news, anti corruption, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, panipat news, panipat news in hindi, real time panipat city news, real time news, panipat news khas khabar, panipat news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved