इसरो
के चेयरमैन ए.एस. किरन कुमार ने कहा है कि पहली बार कोई प्राइवेट कंपनी
किसी सैटलाइट के निर्माण में शामिल हुई है। हम और अधिक कंपनियों को सैटलाइट
असेंबलिंग के काम में शामिल करेंगे। किरन कुमार ने कहा कि लॉन्च वीइकल और
प्लेलोड के सबसिस्टम को पहले ही इंडस्ट्री के साथ मिलकर विकसित किया जा रहा
है। यह भी पढ़े : 90 की उम्र फिर भी आंख से तिनका निकाल लेते भगत राम
अल्फा डिजाइन के सीएमडी एच. एस. शंकर ने कहा कि कन्सॉर्शीअम को
आईआरएनएसएस-1एच को बनाने का ऑर्डर मिला और उससे पहले ही हम इस पर काम शुरू
कर चुके थे। आईआरएनएसएस-1एच की अप्रैल 2018 में लॉन्चिंग होनी है। संयोग
से आईआरएनएसएस-1एच के एक अहम पार्ट को वाइटफील्ड में इसरो के नए-नए बने
स्पेस पार्क में विकसित किया गया।
CM केजरीवाल ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात,अध्यादेश के मुद्दे पर समर्थन मांगा
शाहबाद डेयरी मर्डर : पुलिस ने बरामद किया छह इंच लंबा चाकू
पहलवानों के मुद्दे से विदेशों में भारत की छवि हुई खराब : अखिलेश
Daily Horoscope