नई दिल्ली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में 15 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 15 अगस्त से पूर्वोत्तर, प्रायद्वीपीय और आसपास के पूर्वी मध्य भारत में बारिश की गतिविधियों में धीरे-धीरे वृद्धि होगी, जबकि अगले पांच दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में बहुत कम बारिश होने की संभावना है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ व्यापक वर्षा गतिविधि का वर्तमान दौर 14 अगस्त तक जारी रहने और उसके बाद कमी आने की संभावना है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में 14 अगस्त तक छिटपुट बारिश जारी रहने की संभावना है और उसके बाद इसमें कमी आएगी।
अगले 3-4 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट से लेकर व्यापक रूप बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि 15 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है।
--आईएएनएस
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope