नई दिल्ली । की है। घर में खड़ी गाड़ियों को भी छतिग्रस्त किया गया है। खुद स्वाति मालीवाल ने इस बात की जानकारी दी है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष और अपनी बेबाक कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाली स्वाति मालीवाल ने अपने घर पर हमले का आरोप लगाया है। स्वाति ने एक ट्वीट करते हुए बताया कि अभी कुछ देर पहले मेरे घर पर कोई हमलावर घुस आया और उसने हमला किया। मेरी और मेरी मां की गाड़ी बुरी तरह से तोड़ दी और घर में घुसने की कोशिश की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्वाति ने छतिग्रस्त गाड़ियों की तस्वीरें साझा करते हुए आगे लिखा कि शुक्र है मैं और मेरी मां दोनों घर पर नहीं थे, वरना पता नहीं क्या होता! कुछ भी कर लो, मैं डरूंगी नहीं। महिलाओं के खिलाफ काम करने वालों के विरुद्ध लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वो दिल्ली पुलिस में शिकायत भी करने वाली हैं।
ये हमला किसने किया और इसके पीछे क्या मकसद था, ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन स्वाति मालीवाल को अक्सर अपनी कार्यशैली और बयानों के चलते धमकियां मिलती रहीं है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों स्वाती मालीवाल ने दावा किया था कि उन्हें सोशल मीडिया पर रेप की धमकी दी जा रही है। स्वाती मालीवाल ने कहा था कि ऐसा उनके साथ इसलिए हो रहा है, क्योंकि उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस में साजिद खान की एंट्री पर आपत्ति जताई थी।
--आईएएनएस
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में भाजपा का विजय डंका बज गया - मोदी
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope