गोपालगंज। बिहार में गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह से परेशान एक मां ने अपने तीन बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, जिले के तिलकडुमर गांव निवासी शारदा उरांव का रविवार शाम अपने ही बच्चों को लेकर अपनी पत्नी ममता देवी से झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद पति जब घर से कहीं बाहर निकला, तब ममता ने अपने तीनों बच्चों दिग्विजय कुमार (3), शिवांगी कुमारी (4), और रणविजय कुमार (5) को जहरीला पदार्थ खिला दिया, जिसे खाने के बाद तीनों बच्चों की हालत बिगडऩे लगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ग्रामीण तीनों बच्चों को अस्पताल ले गए, जहां रास्ते में ही एक बच्चे की मौत हो गई जबकि इलाज के दौरान दो बच्चों ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद आरोपी मां ने भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की परंतु ग्रामीणों ने उसे देख लिया और पकडक़र बाद में पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
भोरे के थाना प्रभारी अजीत कुमार ने सोमवार को बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
नम आंखों से भक्तों ने किया माता रानी का कुंड में विसर्जन
प्रेम संबंध में आई दरारः महिला दूसरे प्रेमी के साथ चाह रही थी जाना, पहले प्रेमी ने की निर्मम हत्या
बाबा सिद्दीकी हत्याकांडः यूपी के बहराइच से दो युवकों का सामने आया नाम, एक माह पहले पुणे गए थे युवक
Daily Horoscope