मेषः आज प्रातः से ही मन में बड़ा उत्साह रहेगा और किसी कार्य को आज ही कर लेने की इच्छा और बलवान हो जायेगी। आर्थिक दबाव बहुत ज्यादा है और इसके लिए कोशिश करनी पड़ेगी। निजी सम्बन्धों में थोड़ा सावधानी बरतें। दिन अनुकूल होते हुए भी कोई समस्या उभर कर सामने आ सकती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वृषभः सन्तान सम्बन्धी समस्या से परेशान रहेंगे। उनके मनमाने ढंग से काम करने से आप नाराज रहेंगे। घर-गृहस्थी के मामले में भी कुछ अनबन सी रहेगी और निराशा का माहौल रहेगा। व्यवसाय के लिए आज का दिन अच्छा है और दैनिक आय बढ़ेगी। भागीदारी के मामले में भी लाभप्रद स्थिति रहेगी। कहीं से ऋण प्रबंध करना चाहे, तो हो सकता है। वायु-विकार परेशान करेंगे। आज वाणी पर नियन्त्रण रखें क्योंकि हल्की बात मुंह से निकलने पर आपके बहुत नजदीक किसी व्यक्ति को कष्ट पहुंच सकता है।
मिथुनः आज प्रातः से ही मन बहुत खिन्न रहेगा, किसी भी काम में मन नहीं लगेगा। किसी भी काम के समय पर पूरा न होने से मन में असंतोष रहेगा। आज का दिन सन्तान के लिए बहुत अच्छा है। उनका कोई काम बन सकता है। आपके रोजगार क्षेत्रों में भी कोई अच्छी बात सामने आयेगी। धन की क्षणिक आवश्यकता पड़ेगी और उसके लिए आप कुछ भी करेंगे। भागीदारी में या निजी मामलों में मनम में कुछ संशय का सा भाव रहेगा। मन की बात किसी को बता भी नहीं पायेंगे।
इस तरह का प्लाट खरीदने से होती है हानि
रविवार 14 अगस्त को मनाई जाएगी कजरी तीज, सुहागिन रखेंगी पतियों के लिए व्रत
शनिवार को करें यह 7 उपाय, शनि देव होंगे प्रसन्न
Daily Horoscope