राजश्री फिल्मम
के सूरज बड़जात्या इन दिनों अपने बेटे अवनीश बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म दोनों
के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म के जरिये हिन्दी सिनेमा के दो सितारों सनी देओल
और पूनम ढिल्लों के बेटे राजवीर और पलोमा ढिल्लो अपना करियर शुरू करने जा रहे हैं।
यह फिल्म 5 अक्टूबर को प्रदर्शित होने जा रही है।
फिल्म
मेकर सूरज बड़जात्या ने
हाल ही में कंफर्म
किया है कि वह
जल्द ही सलमान खान
के साथ एक बार
फिर काम करने वाले
हैं। निर्देशक ने इस बात
की पुष्टि की है कि
2024 में इस फिल्म की
शूटिंग शुरू हो जाएगी।
सूरज बड़जात्या ने बताया कि
वो अभी फिल्म की
स्क्रिप्ट और उसके शुरुआती
प्रोडक्शन पर काम कर
रहे हैं। वह चाहते
हैं कि सलमान खान
के साथ उनका प्रोजेक्ट
उनकी पिछली सभी फिल्मों की
तरह यादगार रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं सूरज
इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान सूरज बड़जात्या ने कहा कि वह 2024 में फिल्म पर काम शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि जब वह बतौर निर्देशक जिम्मेदारी संभालते हैं, तो स्वार्थी हो जाते हैं। वह खुद स्क्रिप्ट को बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं और इसमें कुछ समय लग रहा है।
2024 में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
सलमान के बारे में बात करते हुए सूरज ने कहा- ‘मैं और सलमान काफी समय के बाद साथ आ रहे हैं। इसलिए फिल्म खास होनी चाहिए। मैं अगले साल के बीच में फिल्म की शुरुआत करूंगा।’ ज्ञातव्य है कि सलमान और सूरज बड़जात्या ने आखिरी बार 2015 में आई फिल्म प्रेम रतन धन पायो में साथ काम किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 388.45 करोड़ का कलेक्शन किया था।
वहीं दूसरी
ओर से मीडिया रिपोर्ट्स
की मानें तो सलमान खान
नवंबर 2023 से विष्णुवर्धन की फिल्म
पर काम शुरू करेंगे।
इस फिल्म का निर्माण करण जौहर अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शन के अन्तर्गत करने जा रहे हैं।
कुछ माह पूर्व सलमान खान ने इस बात को स्वीकार किया था कि वह करण जौहर के साथ एक फिल्म
करने जा रहे हैं, जिसका निर्देशन विष्णुवर्धन करेंगे। यह उनकी दूसरी फिल्म होगी। सलमान
खान ने इस फिल्म के अपने लुक के लिए पिछले महीने ही अपने बालों को फौजियों की स्टाइल
में कटवाया था। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वह फिल्म के
लिए एक खास लुक
में हैं, जिसमें वह
आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाएंगे।
इसके अलावा कटरीना कैफ के साथ
उनकी फिल्म टाइगर 3 10 नवंबर 2023 को रिलीज होने
वाली है।
ईशान खट्टर के बारे में बोले अनुज दुहान, को-स्टार से भाइयों में बदलना एक अविश्वसनीय यात्रा रही
'2 स्टेट्स' की रिलीजिंग को छोड़कर रानी मुखर्जी-आदित्य चोपड़ा की शादी में पहुंचे थे करण जौहर
मणि रत्नम से फोन पर जब काजोल ने कहा- 'मैं टॉम क्रूज हूं', करण जौहर ने सुनाया मजेदार किस्सा
Daily Horoscope