मुंबई। अभिनेत्री सयानी गुप्ता और अभिनेता हुसैन दलाल की फिल्म 'शेमलेस' गुरुवार को ओटीटी पर रिलीज की गई। इस फिल्म को भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए भेजा गया था। फिल्म अमेजॉन मिनी टीवी पर रिलीज की गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिल्म के प्रोड्यूसर गिरीश प्रभु ने कहा, "हमें खुशी है कि हम एक ऐसी फिल्म पर्दे पर लाए हैं, जिसकी कहानी दर्शकों को पसंद आएगी।"
'शेमलेस' कीथ गोम्स द्वारा निर्देशित और शबीना खान द्वारा निर्मित की गई है।
शेमलेस में सयानी और हुसैन ने शानदार किरदार निभाया है। हमें खुशी है कि अमेजॉन मिनीटीवी के साथ, देश भर के दर्शक इस फिल्म का आनंद ले सकेंगे।
फिल्म में प्रवीण एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की भूमिका में हैं, जो अपने घर पर अकेले रहते हैं। उनके उतार चढ़ाव में तब बदलाव आता है, जब उनका सामना भारती नाम की लड़की से होता है, जो एक डिलीवरी गर्ल का काम करती है।
--आईएएनएस
ब्लैक सूट में शाहरुख खान का लुक देख दीपिका पादुकोण ने घायल होने का किया कमेंट
बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई दसरा, पहला सप्ताहांत 75 करोड़
अंबानी की पार्टी में ट्रांसपेरेंट ड्रेस में पहुंची प्रियंका चोपड़ा, तस्वीरें वायरल
Daily Horoscope