मुंबई। अभिनेता संजय कपूर (Sanjay Kapoor) ने ऑस्ट्रिया में छुट्टियां बीता रहीं अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को मजेदार तरीके से ट्रॉल किया। उन्होंने कहा कि मलाइका का घरेलू फोटोग्राफर उनकी काफी अच्छी तस्वीरें ले रहा है।
इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए मलाइका ने लिखा, "हैप्पी संडे"। तस्वीर में मलाइका क्रीम रंग की टी-शर्ट में साईड पोज में नजर आ रही हैं।
इसके बाद संजय, जो कि मलाइका के बॉयफ्रेंड अर्जुन के चाचा हैं, उन्होंने इस पर मजेदार कमेंट किया।
उन्होंने लिखा, "आपका घरेलू फोटोग्राफर काफी अच्छा काम कर रहा है।"
इसके रिप्लाई में मलाइका ने लिखा, "हाहा, सर।"
मलाइका और अर्जुन एक-दूसरे के लिए अक्सर रोमांटिक मैसेज पोस्ट करते रहते हैं और साथ में वेकेशन की तस्वीरें भी साझा करते रहते हैं।
(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हिंदी-मराठी विवाद पर बोले उदित नारायण, 'देश की सभी भाषाओं का हो सम्मान'
'लकड़बग्घा 2' में शामिल हुईं सारा जेन डियास, बोलीं- 'इसका लंबे समय से सपना देख रही थी'
बर्थडे स्पेशल: 'शोले' की राधा का नहीं देख पाए दुख, 'ठाकुर' का पसीजा दिल, डायरेक्टर को पड़ा था समझाना
Daily Horoscope